Yashasvi Jaiswal ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लगाईं छलांग, इस पायदान पर आ पहुँचा भारत का युवा सुपरस्टार

Yashasvi Jaiswal: भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी रैंकिंग में शानदार छलांग लगाई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अभी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी रैंकिंग में शानदार छलांग लगाई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनके बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम उन्हें रैंकिंग में बड़ा सुधार के रूप में मिला है। अब वह आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जायसवाल ने पिछली रैंकिंग में चौथे स्थान से एक पायदान ऊपर चढ़ते हुए यह स्थान हासिल किया है, जहां उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हाल ही में तिहरा शतक लगाया था।

Yashsvi Jaiswal का कमाल

जायसवाल फिलहाल 790 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। रैंकिंग में शीर्ष पर इंग्लैंड के जो रूट हैं, जिनके पास 903 रेटिंग अंक हैं, जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 813 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। चौथे स्थान पर हैरी ब्रूक 778 अंकों के साथ और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 757 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

जायसवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दो मैचों में अब तक प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। पहले मैच में उन्होंने 13 और 35 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में 30 और 77 रन की पारी खेली। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी उन्होंने 56, 10, 72 और 51 रन बनाए थे।

Yashasvi Jaiswal का हालिया फॉर्म और करियर

जायसवाल अब एक कैलेंडर वर्ष में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अपनी निरंतरता के दम पर उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नामों को रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया है और लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।

यशस्वी ने अब तक भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 59.65 की औसत से 1372 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 दोहरे शतक शामिल हैं। इसके अलावा 23 टी-20 मैचों में उन्होंने 36.15 की औसत से 723 रन बनाए हैं। वनडे में उनका डेब्यू अभी बाकी है।

READ MORE HERE :

तीसरे टेस्ट से भी बाहर हुए Kane Williamson, चोट को लेकर आई ये बड़ी खबर

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज Matthew Wade ने लिया संन्यास, अब ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ में हुए शामिल

Jasprit Bumrah के फैन बने ग्लेन मैक्सवेल, बताया दुनिया का सबसे महान गेंदबाज

VIDEO: साक्षी ने क्यों MS Dhoni को कहा ‘स्टंपिंग नियम के बारे में तुमको कुछ नहीं पता’

Latest Stories