दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें जून में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) पर टिकी हुई है। फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच द ओवल में खेला जाएगा। इसी बीच फाइनल से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय टीम में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की एंट्री हुई है। चयनकर्ताओं ने जायसवाल को स्टैंड बाई प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया है।
ये भी पढ़ें- WTC Final में कौन होगा भारत का विकेटकीपर, कार्तिक बोले- ईशान से ज्यादा उम्मीद ना करें
इस खिलाड़ी की जगह हुए शामिल
यशस्वी जायसवाल को ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह स्टैंड बाई खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि, ऋतुराज ने अपनी शादी के चलते टीम का हिस्सा नहीं होंगे। गायकवाड़ को WTC Final के लिए स्टैंड बाई प्लेयर में चुना गया था। उनको तीसरे ओपनर के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन गायकवाड़ की शादी होने वाली है। ऐसे में उन्होंने BCCI से आग्रह किया था कि शादी के चलते वो 5 जून तक टीम जॉइन करेंगे। ऋतुराज की शादी 3 जून को होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट की मांग की थी।
द्रविड़ के कहने पर हुई एंट्री
BCCI के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया, गायकवाड़ शादी के चलते लंदन नहीं जा सकते, ऐसे में यशस्वी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। रिप्लेसमेंट के रूप में यशस्वी को सिलेक्ट करना द्रविड़ का फैसला है। वह अब जल्दी ही लंदन की उड़ान भरेंगे। हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल बड़ी ही कमाल की लय में नजर आए थे। युवा ओपनर ने 14 मैचों में 48 की शानदार औसत और 163.61 के स्ट्राइक रेट से कुल 625 रन बनाए थे। इतने रन आज तक आईपीएल के एक सीजन में किसी भी अनकैप्ड खिलाड़ी ने नहीं बनाए हैं।
WTC Final के लिए टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
स्टैंड बाई प्लेयर : ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव।
ये भी पढ़ेंः क्या खत्म हो गया Dinesh Karthik का करियर? आईपीएल 2023 में 4 बार शून्य पर आउट