भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली गई है, जिसमें भारत ने बांग्लादेश को 2-0 से क्लीनस्वीप कर दिया है। ये भारत के लिए इतिहासिक जीत है क्योंकि भारत ने लगातार 18वीं सीरीज जीत ली है। इस टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से काफी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन रहा है।
बांग्लादेश के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज यशस्वी जायसवाल के लिए यादगार थी क्योंकि उन्होंने कमाल प्रदर्शन किया है। इस टेस्ट सीरीज में खेली गई 4 पारियों में जायसवाल ने 3 अर्धशतक जड़े है। दूसरे टेस्ट मुकाबलें में भारत ने एक शानदार जीत अर्जित की है और इस जीत में यशस्वी जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई है।
Yashasvi Jaiswal की आक्रामक बल्लेबाज़ी के कारण जीता मुकाबला
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबलें में बारिश के कारण हमने 8 सेशन गवा दिए थे और इस मुकाबलें में पारिणाम निकाल पाना काफी मुश्किल लग रहा था। हालांकि बांग्लादेश को जल्दी आउट करने के बाद भारत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी। भारत की इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी में यशस्वी जायसवाल ने काफी बड़ा हाथ निभाया था।
पहली पारी में उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शरू कर दी थी जिस कारण भारत ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज़ 50, सबसे तेज़ 100 और सबसे तेज़ 150 रन का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। यशस्वी जायसवाल ने इस पारी में उन्होंने मात्र 51 गेंदों में 72 रन बना डाले थे।
Yashasvi Jaiswal के किसको दिया श्रेय?
इस मुकाबलें के बारे में बात करते हुए जायसवाल ने बताया कि उनकी पारी के पीछे रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का काफी बड़ा हाथ है। उन्होंने बताया कि दोनों ही लोगो ने उन्हें अपने मन से बल्लेबाज़ी करने की अनुमति दी थी। उन्होंने अपने बयान में कहा कि “मुझे लगता है कि मैं बस यही सोच रहा था कि मैं अपनी टीम के लिए क्या कर सकता हूँ। चेन्नई में परिस्थितियाँ अलग थीं और यहाँ भी अलग। मैं बस वही करने की कोशिश कर रहा था जो मुझे अपनी टीम के लिए करना चाहिए और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहा था।
READ MORE HERE :
Virat Kohli ने रच दिया इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए पूरे किए सबसे तेज 27000 अंतर्राष्ट्रीय रन