Yashvardhan Dalal ने रचा इतिहास, बना डाले 400 रन, 46 चौके और 12 छक्कों समेत खेली तूफानी पारी

Yashvardhan Dalal: हरियाणा के प्रतिभाशाली बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। उन्होंने इस मैच में 400 से ज्यादा रन बनाए।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
Yashvardhan Dalal

Yashvardhan Dalal

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

क्रिकेट में नए-नए रिकॉर्ड बनते और पुराने टूटते रहते हैं, चाहे वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर हो या घरेलू मैदान। हाल ही में हरियाणा और मुंबई के बीच अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी के मैच में ऐसा ही एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड देखने को मिला। हरियाणा के प्रतिभाशाली बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों को चौंका दिया। उन्होंने इस मैच में न केवल 400 से ज्यादा रन बनाए बल्कि 46 चौके और 12 छक्के जड़कर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इस यादगार पारी ने यशवर्धन को सबकी नजरों में ला दिया है।

यह मुकाबला हरियाणा और मुंबई के बीच खेला जा रहा था, जिसमें हरियाणा ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 8 विकेट पर 732 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया था। यशवर्धन ओपनिंग करने उतरे और 463 गेंदों पर नाबाद 426 रन बनाकर डटे रहे, उनका स्ट्राइक रेट 92.01 का रहा। उन्होंने अपनी इस पारी में 46 चौके और 12 छक्के लगाए, जिससे उनका स्कोर ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा।

अर्श रंगा और यशवर्धन की 400 से ज्यादा रनों की साझेदारी 

यशवर्धन के साथ उनकी ओपनिंग पार्टनर अर्श रंगा ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। अर्श ने 311 गेंदों पर 151 रन बनाए, जिसमें 18 चौके और 1 छक्का शामिल था। दोनों ने मिलकर 410 रनों की साझेदारी निभाई, जिसमें अर्श ने 151 और यशवर्धन ने 243 रन जोड़े। इस साझेदारी ने हरियाणा को एक ठोस शुरुआत दिलाई और बड़े स्कोर की नींव रखी।

हरियाणा की पूरी पारी में अन्य बल्लेबाजों का भी योगदान रहा। कप्तान सर्वेश रोहिल्ला ने 59 गेंदों में 48 रन बनाए, जबकि पर्थ वत्स ने 24 और पर्थ नागिल्ल ने 5 रन बनाए। मुंबई के गेंदबाजों को इस विशाल स्कोर के सामने संघर्ष करना पड़ा, लेकिन अथर्व भोसले ने टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की और 58 ओवर में 135 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। हरियाणा का यह स्कोर मुंबई के सामने चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है और यशवर्धन की यह ऐतिहासिक पारी क्रिकेट प्रेमियों के बीच लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

 

READ MORE HERE :

IND vs SA 1st T20 Match: टीम इंडिया के स्पिनर्स ने दिखाया जादू, पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने दर्ज की 61 रनों से जीत

'टीम को खुद से आगे रखना...' अफ्रीका के खिलाफ मैन ऑफ द मैच अवाॉर्ड जीतने के बाद Sanju Samson ने दिया बड़ा बयान

'मुझे पता ही नहीं ....' पहले टी20 मैच में जीत के बाद ये क्या बोल गए कप्तान Suryakumar Yadav, फैंस भी हुए हैरान

IND vs SA 1st T20 Match: Varun Chakravarthy ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में किया शानदार प्रदर्शन 

Latest Stories