Virat Kohli: आईपीएल 2025 में इस वक्त देखा जाए तो प्लेऑफ के लिए सभी टीमें एक दूसरे के खिलाफ कड़ा मुकाबला पेश कर रही है। हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच अरुण जेटली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोचक मुकाबला खेला गया, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से जब करुण नायर बल्लेबाजी करने आए तब उनके विकेट गिरने के बाद मैदान पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला।
विराट कोहली (Virat Kohli) जो अक्सर अपने सेलिब्रेशन और अग्रेशन के लिए पहचाने जाते हैं, इस मुकाबले में उन्हें सेलिब्रेट करना काफी महंगा पड़ गया, जहां लाइव कमेंट्री के दौरान धोनी के खास दोस्त ने विराट कोहली को आडे़ हाथ लेते हुए उन पर निशाना साधा।
करुण नायर के विकेट पर सेलिब्रेट करना Virat Kohli को बड़ा महंगा

आरसीबी के खिलाफ जब दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10वें ओवर तक तीन विकेट खो चुकी थी, तब यह मुकाबला और भी ज्यादा रोचक हो गया, लेकिन जैसे ही करुण नायर का विकेट गिरा तो पूरा का पूरा मैदान का माहौल ही बदल गया। इस मुकाबले में करुण नायर चार गेंद पर केवल चार रन बनाकर यश दयाल का शिकार बने जिनका विकेट लेने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ी खुशी से गदगद नजर आए,
जिसमें विराट कोहली भी अपनी टीम के लिए जश्न मनाते दिखे। हालांकि इसके बाद कमेंट्री कर रहे महेंद्र सिंह धोनी के पुराने साथी आरपी सिंह ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर तंज कसते हुए एक बहुत बड़ी बात कह दी है जो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस खिलाड़ी ने कोहली पर कसा तंज
इस मुकाबले में जब करुण नायर का विकेट गिरा तो अपनी टीम के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) भी सेलिब्रेट करते नजर आए। इस पर कमेंट्री कर रहे आरपी सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आज खुश तो बहुत होगे तुम, आरपी सिंह के इस बयान के पीछे वजह यह थी कि जब पिछली बार दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था तो उस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में इस मैच के साथ कहीं ना कहीं पुराना हिसाब बराबर हो गया है। आपको बता दे की इस मुकाबले में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने छह विकेट से जीत हासिल की है। इसके बाद वह प्वाइंट्स टेबल में टेबल टॉपर बन चुकी है। वही दिल्ली कैपिटल्स चौथे स्थान पर 12 अंकों के साथ पहुंच गई है।
Read Also: IPL 2025 में शाहरुख खान की टीम को इन 6 खिलाड़ियों ने दिया धोखा, टीम को हुआ 76 करोड़ का नुकसान
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।