चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि क्यों उनको दुनिया की बेस्ट टी20 टीम माना जाता है। शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में CSK ने एकतरफा मुकाबले में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स को 77 से हराकर प्लेऑफ का टिकट कटाया। चार बार के चैंपियन टीम ने अपने 14 सीजन में 12वीं बार अंतिम चार में जगह बनाई।
सुपर किंग्स की सफलता का बड़ा कारण उनके खिलाड़ियों का लगातार शानदार प्रदर्शन है। हम सभी जानते हैं कि कप्ता महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने खिलाड़ियों पर कितना भरोसा करते हैं। टीम चाहे जीते या हारे माही को प्लेइंग-11 में छेड़छाड़ करना पसंद नहीं है। वह प्लेयर्स को लगातार मौके देते हैं, जिसके रिजल्ट आज दुनिया के सामने हैं।
ये भी पढ़ें- DC vs CSK: बड़ी जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई, दिल्ली को 77 रन से हराया
The @msdhoni impact ☺️
Emotions on playing 14 'home' games in league stage and the Chennai connect 💛
Marching into the #TATAIPL 2023 Playoffs 👌
Partnership special, ft. #CSK's @Ruutu1331 & Devon Conway 👍 - By @ameyatilak
Full Video 🔽 #DCvCSKhttps://t.co/Css2iKKR06 pic.twitter.com/sdmICNb6Z3
धोनी ने बनाई सफल टीम
आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और एमएस धोनी तब से टीम के कप्तान है। टीम की सफलता के पीछे वास्तव में सबसे बड़ा हाथ धोनी का ही है। दिल्ली के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान धोनी ने कहा कि वह और टीम मैनेजमेंट सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनने की कोशिश करते हैं और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्लॉट देते हैं। लगभग हर बार एक ही रणनीति काम करती है और आईपीएल 2023 भी इससे अलग नहीं रहा है।
शिवम दूबे, तुषार देशपांडे और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम की सफलता में अहम भूमिका निभाई है।
क्या बोले माही?
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली जीत और प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,
"सफलता का कोई नुस्खा नहीं है, आप कोशिश करते हैं और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनते हैं और उन्हें प्रदर्शन करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्लॉट देते हैं। और उन्हें उन क्षेत्रों में तैयार करें जहां वे मजबूत नहीं हैं, किसी को टीम के लिए अपना स्थान त्यागना होगा। प्रबंधन को भी श्रेय, वे हमेशा हमारा साथ देते हैं। लेकिन, खिलाड़ी सबसे महत्वपूर्ण हैं, खिलाड़ियों के बिना हम कुछ नहीं कर सकते।''
तुषार की हुई तारीफ
दूसरी ओर, धोनी ने तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की जमकर तारीफ की, जिनका मानना है कि कठिन डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते हुए उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। युवा गेंदबाज ने दिल्ली के खिलाफ 26 रन देकर 1 विकेट लिया। इस सीजन वह 14 मैचों में 20 विकेट झटक चुके हैं।
धोनी ने कहा, "मुझे लगता है कि डेथ बॉलिंग, आत्मविश्वास बहुत महत्वपूर्ण है। तुषार विकसित हुआ है क्योंकि वह दबाव में अमल करने में सक्षम है, उसके पास अब आत्मविश्वास है। और जब आप वही खिलाड़ी खेलते रहते हैं तो इससे मदद मिलती है। मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने भी जिम्मेदारी ली है, पथिराना डेथ ओवरों में गेंदबाजी करना काफी स्वाभाविक है लेकिन देशपांडे वास्तव में वहां विकसित हुए हैं।''
चेन्नई सुपर किंग्स मंगलवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहले क्वालीफायर में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।
From funny convo openers to a great opening stand on field! 📹🦁#whistlePodu #Yellove 💛 pic.twitter.com/NjKodCRTo4
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 21, 2023
ये भी पढ़ें Qualifier 1 में होगी हार्दिक और धोनी की टक्कर, इस दिन खेला जाएगा मुकाबला
ये भी पढ़ें- 6 6 6 6 6 6 6... दिल्ली में आई Ruturaj की आंधी, कुलदीप के ओवर में लगाई छक्कों की हैट्रिक