दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तान के दौरे पर गई है, जहां दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज का पहला मैच आज (21 अगस्त 2024) से रावलपिंडी में शुरू हो गया है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस सीरीज के लिए टिकटों का प्राइस बेहद कम रखने का फैसला लिया है।
आपको बताते चलें कि PCB ने यह फैसला मैदानों के अंदर ज्यादा से ज्यादा सीट भरने के लिए लिया है. जानकारी के मुताबिक, सबसे सस्ते टिकट का प्राइस महज 50 रुपये है. हालांकि ये प्राइस स्टेडियम में जगहों के अनुसार बढ़ता चला जाएगा. वहीं फैंस के लिए एक गैलरी पास की सुविधा भी रखी गई है. गैलरी पास का प्राइस 2800 रुपये रखा गया है और इसे खरीदने वाले व्यक्ति को लंच और चाय की सुविधा भी दी जाएगी. वहीं प्लैटिनम बॉक्स में बैठकर मैच का लुत्फ उठाने के लिए 12500 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति रावलपिंडी स्टेडियम में सभी सुख-सुविधाओं का आनंद लेना चाहता है तो उसे एक सीट के लिए 2 लाख रुपये चुकाने होंगे.
PCB का बयान
PCB के बयान में कहा गया है कि, “दोनों टेस्ट मैचों के लिए टिकटों की दरें किफायती रखी गई हैं। न्यूनतम दर पीकेआर 50 (कराची में सामान्य परिसर/वसीम बारी परिसर) से शुरू होती है और कराची में एनबीएस में पीकेआर 250,000 (पूर्ण आतिथ्य बॉक्स) तक जाती है।”
गौरतलब है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज के लिए बेहद कम टिकट कीमतों के लिए PCB को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।