IPL 2023 में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा है, वो कोई और नहीं CSK के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) हैं। इस आईपीएल में सबसे बड़ा सवाल भी यही रहा है कि थाला अगले साल आईपीएल में खेलते नजर आएंगे या ये सीजन इस महान खिलाड़ी का आखिरी सीजन साबित होगा। धोनी को लेकर सभी अपने-अपने कयास लगा रहे हैं।
कुछ का मानना है कि धोनी को अभी और खेलना चाहिए, जबकि कुछ का मानना है कि ये माही का आखिरी सीजन साबित होगा। इस मुद्दे पर अब दिग्गज ऑलराउंडर रहे युसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने अपना पक्ष रखा है। उनको लगता है कि धोनी अभी 5 साल और आईपीएल का हिस्सा बन सकते हैं, इसके पीछे उन्होंने अपने तर्क भी दिए हैं।
ये भी पढ़ें: Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास... तोड़ दिया आईपीएल का 15 साल पुराना रिकॉर्ड
युसुफ ने धोनी को दी अभी और खेलने की सलाह
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युसुफ पठान का मानना है कि धोनी को अभी आईपीएल से संन्यास नहीं लेना चाहिए। उनकी राय में धोनी अभी 1-2 साल नहीं बल्कि 5 साल तक खेल सकते हैं। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा इंपेक्ट प्लेयर रूल (impact player rule) का वो फायदा लेकर अपना करियर लंबा खींच सकते हैं। युसुफ पठान ने कहा कि इस नियम के कारण धोनी फिटनेस की समस्या के बावजूद अभी भी कैमियो भूमिकाएं निभाना जारी रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Riyan Parag ने क्यों लगाई GT और SRH से जीत की गुहार, राजस्थान को इनके जीतने से क्या होगा लाभ?
पूर्व दिग्गज यूसुफ पठान ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बात करते हुए कहा “धोनी को अभी क्यों जाना चाहिए? नए इंपेक्ट प्लेयर नियम के साथ वह पांच साल और खेल सकते हैं। हालांकि वह कप्तान नहीं हो सकते हैं, लेकिन प्रशंसक उन्हें सीएसके के बल्लेबाज और मेंटर के रूप में देख सकते हैं।"
ये भी पढ़ें: लगातार 9वीं बार प्लेऑफ से बाहर हुई Punjab Kings, आखिरी बार 2014 में खेला था फाइनल
धोनी में अभी बाकी है क्रिकेट
युसुफ ने इसकी वजह बताते हुए आगे कहा "मेरी राय में, नए इंपेक्ट प्लेयर नियम के कारण धोनी अगले पांच साल तक खेलना जारी रख सकते हैं। क्योंकि उन्होंने अभी खेल को अलविदा कहने के बारे में कुछ नहीं कहा है, यह अन्य लोग हैं जो इसके बारे में बात कर रहे हैं। उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है। घुटनों में दर्द के बावजूद उन्होंने आईपीएल में बड़े-बड़े छक्के लगाए हैं। तो यह खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"