Yuvraj Singh Vs Tino Best: इंडिया मास्टर्स ने 2025 इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 का खिताब जीत लिया है। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स ने बीते रविवार (16 मार्च) खिताब अपने नाम किया। वहीं मुकाबले में इंडिया मास्टर्स के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह और वेस्टइंडीज मास्टर्स के गेंदबाज टीनो बेस्ट के बीच लाइव मैच में भयंकर भिड़त देखने को मिली। तो आइए जानते हैं मैच में कब और किस पर बात दोनों के बीच भिड़ंत हुई।
क्यों भिड़े Yuvraj Singh और टीनो बेस्ट?
बता दें कि मुकाबले में रन चेज यानी भारत की बैटिंग के दौरान टीनो बेस्ट ने ओवर पूरा करने के बाद मैदान छोड़ने की कोशिश की। टीनो इंजरी के चलते मैदान से बाहर जाना चाहते थे, लेकिन Yuvraj Singh ने अंपायर बिल्ली बोडेन से बात की और वेस्टइंडीज के गेंदबाज को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की। अंपायर ने टीनो से मैदान पर वापस आने की रिक्वेस्ट की।
इसके बाद टीनो कुछ अच्छे मूड में नहीं दिखे। फिर युवराज और वेस्टइंडीज के गेंदबाज के बीच बहस शुरू हो गई। बहस को बढ़ता देख वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रायन लारा को बीच बचाव के लिए मैदान पर आना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
— ×•× (@CricHeroics786) March 16, 2025
टूर्नामेंट में Yuvraj Singh का प्रदर्शन
बता दें कि युवराज सिंह ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 में कमाल की बैटिंग की। उन्होंने टूर्नामेंट के 6 मैचों की 5 पारियों में बैटिंग करते हुए 179 रन बनाए। गौर करने वाली बात यह है कि पांच पारियों में युवी सिर्फ एक बार ही आउट हुए, जिसके चलते उनका औसत 179 का रहा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में युवी का बल्ला जमकर चला, जिसमें उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 30 गेंदों में 1 चौके और 7 छक्कों की मदद से 59 रन बनाए।
Read more:
पंत-क्लासेन से सैमसन-साल्ट तक, IPL 2025 में इन 10 विकेटकीपर पर रहेंगी सभी की नजरें