IPL 2023 के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को रोमांचक संघर्ष के बाद हरा दिया। दिल्ली ने ये कांटे की टक्कर वाला मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए DC Vs KKR मैच में जीत के लिए दिल्ली को कड़ा पसीना बहाना पड़ा। तब जाकर उसे इस सीजन की अपनी पहली जीत नसीब हुई।
केकेआर द्वारा जीत के लिए दिए गए 128 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने में DC की टीम की हालत खराब हो गई। इस मैच में दिल्ली के गेंदबाजों की तरह ही KKR के गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की। ये मैच केकेआर की टीम जीत भी सकती थी, अगर उसके बल्लेबाजों ने थोड़ी ज़िम्मेदारी दिखाई होती। लेकिन उसके बल्लेबाजों ने पिच के हिसाब से खेलने के बजाय अपने शॉट खेलना ज्यादा बेहतर समझा, इसका खामियाजा टीम को मैच गंवाकर भुगतना पड़ा।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 के बीच धोनी, कोहली, रोहित सहित कई क्रिकेटर्स को लगा बड़ा झटका
केकेआर के मिडिल ऑर्डर के प्रतिभाशाली बल्लेबाजों मंदीप सिंह (Mandeep Singh)और रिंकू सिंह (Rinku Singh) से पूर्व दिग्गज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) काफी नाराज नजर आए। उन्हें इन दोनों खिलाड़ियों की उस समय की परिस्थितियों को देखते हुए एप्रोच पसंद नहीं आई। इसलिए युवी ने इन दोनों की आलोचना की है। उन्होंने इन दोनों की क्लास लगाते हुए उन्हें भविष्य के लिए नसीहत भी दी है। ये बातें उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहीं हैं।
ये भी पढ़ें: जब दुश्मनी भुलाकर दोस्त बने Cricketer, कभी हुआ करते थे जानी दुश्मन
युवराज सिंह हुए नाराज
युवराज सिंह ने DC और KKR के बीच खेले गए मैच के बाद ट्वीट कर अपना रिएक्शन दिया। अपने इस ट्वीट में दिग्गज खिलाड़ी और 2 बार की विश्व विजेता टीम के सदस्य रहे युवी ने कहा "इस स्थिति में मनदीप सिंह और रिंकू सिंह की एप्रोच से मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपका आत्मविश्वास कितना ऊंचा है, जब विकेट गिर रहे हों तो आपको एक पार्टनरशिप बनाने का प्रयास करना चाहिए।"
ये भी पढ़ें: 'ये जीत मेरे पहले टेस्ट रन जैसी थी', KKR को हराने के बाद बोले Sourav Ganguly
इसके बाद दिग्गज ऑलराउंडर युवराज ने कहा "आपको जोखिम वाले शॉट खेलने से बचना चाहिए। उस समय आपको 15 ओवर तक विकेट पर टिके रहने की मानसिकता की जरूरत थी, क्योंकि उसके बाद रसेल का आना बाकी था, जो अंत में बड़े-बड़े शॉट्स लगा सकते है। अगर आप थोड़ा अच्छी एप्रोच दिखाते तो आपकी टीम को फायदा हो सकता था।"