भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 12 दिसम्बर 1981 को हुआ था और इस साल वें अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी मुकाबले जिताए हैं
उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत सारे मुकाबले जिताए है और उनकी कहानी कमाल की हैं। उन्होंने आईसीसी विश्वकप 2011 में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 28 सालों के बाद विश्व विजेता बनाया था। उन्होंने इस से पहले आईसीसी टी20 विश्वकप 2007 में भी भारत को विजेता बनाया था।
4️⃣0️⃣2️⃣ international games 👌
— BCCI (@BCCI) December 12, 2024
1️⃣1️⃣7️⃣7️⃣8️⃣ international runs 💪
1️⃣4️⃣8️⃣ international wickets 👍
2007 ICC World T20 & 2011 ICC World Cup-winner 🏆 🏆
Birthday wishes to the legendary Yuvraj Singh! 👏 🎂#TeamIndia | @YUVSTRONG12 pic.twitter.com/zO6DjBiK5U
कैसा रहा हैं युवराज सिंह का करियर?
युवराज सिंह के करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए कुल 402 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इन 402 मुकाबलों में उन्होंने 11,778 रन बनाए हैं। इसके साथ उन्होंने गेंद से भी अहम योगदान निभाया हैं जहाँ उन्होंने भारत के लिए कुल 142 विकेट भी चटकाए हैं।
उनके करियर के बारे में विस्तार से बात की जाए तो उन्होंने 40 टेस्ट मुकाबलों में 1900 रन बनाए है और 9 विकेट चटकाए हैं। वनडे में उन्होंने अभी तक 304 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 36.56 की औसत से 8701 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 52 अर्धशतक और 14 शतक जड़े हैं।
2011 विश्वकप में यादगार प्रदर्शन
साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में युवराज सिंह का प्रदर्शन उनके करियर का सबसे यादगार अध्याय माना जाता है। युवराज ने इस टूर्नामेंट में सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं, बल्कि गेंदबाजी से भी अपनी चमक बिखेरी। बीच के ओवर्स में आकर उन्होंने कई महत्वपूर्ण साझेदारियों को तोड़ा। 9 मैचों में युवराज ने 90.50 की औसत से 362 रन बनाए, जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल थे।
बड़े मुकाबलों में बल्लेबाजी से योगदान देने के साथ-साथ गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया। युवी ने टूर्नामेंट में 15 विकेट झटके, और ये सभी विकेट अहम बल्लेबाजों के थे। कैंसर के कारण मैदान पर खून की उल्टियों जैसी गंभीर स्थिति का सामना करने के बावजूद, युवराज ने अपने देश के लिए पूरा जोर लगा दिया और इतिहास रच दिया।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।