Yuvraj Singh: भारत में खेले जाने वाले इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का बीते दिन सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच में इंडिया मास्टर्स के सामने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की चुनौती खड़ी थी। हालांकि भारतीय टीम ने शानदार खेल का नमूना पेश करते हुए कंगारुओं को करारी शिकस्त दी। जीत के साथ सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली।

मुकाबले के दौरान युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का बल्ला एक बार फिर जमकर बोला। सिक्सर किंग ने रायपुर के मैदान पर छक्कों की झड़ी लगा दी। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से मैच का हाल जानेंगे।

Yuvraj Singh ने इंडिया मास्टर्स को फाइनल में पहुंचाया

रायपुर में स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में बीते 13 मार्च को इंडिया मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स सेमीफाइनल में आमने-सामने थी। इस मैच की अगर बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने आई इंडियन टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।

उनकी ओर से पारी की शुरुआत करने आए सचिन तेंदुलकर ने शानदार बल्लेबाजी की। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज ने 30 गेंदों में 42 रनों की लाजवाब पारी खेली। वहीं उनके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) एक बार फिर कंगारुओं के लिए कहर बनकर टूटे।

बाएं हाथ के बैटर ने 30 बॉल का सामना करते हुए 59 रन ठोके। ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 221 रनों का लक्ष्य मिला। इसका पीछा करने उतरी यह टीम अपने पूरे ओवर भी नहीं खेल सकी। आखिर में ऑस्ट्रेलिया 18.1 ओवर में 126 रन बनाकर ढेर हो गई। इंडिया मास्टर्स की ओर से शाहबाद नदीम ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 15 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

All India Open 2025: Lakshya Sen ने वर्ल्ड नंबर 2 जोनाथन क्रिस्टी को सीधे सेटों में हराया, प्री-क्वार्टर में बनाई जगह