Yuvraj Singh on Virat Kohli: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो चुकी है. जिसका पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में भारत का अभियान 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होगा. यह मैच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. जिसके लिए भारत और बांग्लादेश की टीमें दुबई पहुंच चुकी हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के पहले मैच से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने इस दौर का बेस्ट खिलाड़ी चुनकर इसे चर्चा का विषय बना दिया है.
युवराज ने किसे बताया 'इस दौर का सुपरस्टार'?
स्टार सपोर्ट्स से बात करते हुए युवराज सिंह ने न तो जसप्रीत बुमराह, न ही रोहित शर्मा और न ही एमएस धोनी को इस दौर का बेस्ट खिलाड़ी बताया है, बल्कि उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें इस दौर का सबसे महान खिलाड़ी बताया है. इसके साथ ही उन्होंने उनकी फॉर्म का भी स्पोर्ट करते हुए उनकी तारीफ की है.
युवराज सिंह ने कहा, "मैं उन्हें किंग कोहली कहता हूं. वह कई सालों से 'महाविराट' बने हुए हैं. जहां तक फॉर्म की बात है, वह 15-18 साल के करियर में हैं. लेकिन आपको उनका ग्राफ देखना चाहिए. मुझे लगता है कि हमारी पीढ़ी के सभी फॉर्मेट में बेस्ट खिलाड़ी हैं. कोई मुकाबला नहीं है."
कोहली के वनडे आंकड़े
विराट कोहली ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले 297 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इन 297 वनडे मैचों में 57.93 की औसत से 13963 रन बनाए हैं. इसमें 50 शतक और 73 अर्धशतक शामिल हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली के आंकड़े
चैंपियंस ट्रॉफी में मौजूदा क्रिकेटरों में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली ने अपने करियर में चैंपियंस ट्रॉफी के 13 मैच खेले हैं. इन 13 मैचों में उन्होंने 88.16 की औसत से 529 रन बनाए हैं. इसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं.
Read More Here:
Champions Trophy 2025 से पहले Shubman Gill ने बाबर आज़म को हटाकर बने नंबर 1 वनडे बल्लेबाज़
क्रिकेट विशेषज्ञों ने ICC Champions Trophy 2025 में बड़े प्रदर्शन की भविष्यवाणी की, जानिये इधर
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।