Yuvraj Singh ने अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग 11 से एमएस को क्यों किया बाहर?

MS Dhoni Yuvraj Singh All-Time Playing XI: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी, जिसमें खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी शामिल थे। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Yuvraj Singh picked his All-Time Playing XI MS Dhoni ignored

Yuvraj Singh picked his All-Time Playing XI MS Dhoni ignored

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

MS Dhoni Yuvraj Singh All-Time Playing XI: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने अपनी ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन चुनी, जिसमें खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ी शामिल थे। इस सूची में तीन भारतीय खिलाड़ी थे, लेकिन भारतीय दिग्गज कप्तान एमएस धोनी को यहाँ जगह नहीं मिली। युवराज और धोनी ने अपने करियर की शुरुआत लगभग एक साथ की थी और वे भारत की ऐतिहासिक जीत का हिस्सा थे। 2 अप्रैल 2011 को जब एमएस धोनी ने विजयी छक्का लगाकर भारत को वनडे वर्ल्ड कप जिताने में मदद की, तब युवराज सिंह क्रीज पर थे। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के फाइनल में भारत को जीत दिलाने के बाद अपनी ऑल-टाइम इलेवन चुनी।

MS Dhoni Yuvraj Singh All-Time Playing XI

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के महान ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 13 जुलाई 2024, बीते शनिवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत की चैंपियंस जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए ऑल-टाइम इलेवन का खुलासा किया। इस टीम में उन्होंने क्रमश: सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, रिकी पोंटिंग, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एडम गिलक्रिस्ट, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, वसीम अकरम, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन और ग्लेन मैकग्राथ को शामिल किया। वहीं धोनी को इग्नोर कर दिया। इसके पीछे का कारण तो खुलकर सामने नहीं आया है। लेकिन, सोशल मीडिया कुछ लोगों द्वारा माही से युवराज के पिता की नाराजगी को इसका कारण बताया जा रहा है, हालांकि स्पोर्ट्स यारी इस दावे पुष्टि नहीं करता है।

गौरतलब है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) द्वारा चुनी गई इस प्लेइंग 11 में शामिल 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में 49 वनडे शतकों के साथ 18,436 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन और इस प्रारूप में 51 शतक बनाए हैं। जिनके साथ वर्तमान वर्ल्ड कप विजेता रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे। वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट में 41 शतकों के साथ 13,378 रन बनाए हैं। दो बार के वनडे विश्व कप विजेता कप्तान के नाम 13704 रनों के साथ 30 वनडे शतक हैं।

इसके साथ ही आधुनिक युग के उस्ताद विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। 35 वर्षीय कोहली ने वनडे प्रारूप में 50 शतकों के साथ 13848 रन बनाए हैं। टेस्ट प्रारूप में कोहली के नाम 29 शतकों के साथ 8848 रन हैं। एडम गिलक्रिस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीमों पर कहर ढाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 1999, 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

इस टीम में यूवी ने कुछ दिग्गज गेंदबाजों को भी शामिल किया है, जिसमें वसीम अकरम और ग्लेन मैकग्राथ अपने दौर के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से थे। ऑस्ट्रेलियाई और पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने अपने-अपने राष्ट्रीय टीमों के लिए सभी प्रारूपों में 900 से अधिक विकेट लिए हैं। शेन वॉर्न और मुथैया मुरलीधरन दो सबसे मशहूर स्पिनर रहे हैं। मुरलीधरन के नाम 800 टेस्ट विकेट हैं और वे इस प्रारूप में विकेट लेने वाले चार्ट में सबसे ऊपर हैं, उनके बाद वार्नर 708 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं।

 

 

READ MORE HERE :

आईपीएल में धमाल मचा चुके Jake Fraser McGurk को ऑस्ट्रेलिया ने दिया अंतर्राष्ट्रीय मौका!

Shubman Gill ने फिर से जीता दिल! धोनी स्टाइल में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को सौंपी विनिंग ट्रॉफी

आखिर अंबानी परिवार की शादी में क्यों शामिल नहीं हुए किंग Virat Kohli? देखें वीडियो

‘मैं कप्तान रोहित शर्मा को अपना आदर्श मानता हूं’ Shubman Gill ने किया बड़ा खुलासा

#MS Dhoni #Yuvraj Singh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe