Yuvraj Singh ने क्यों कोहली और धोनी को दूर रखते हुए Rohit Sharma को चुना अपना ऑल-टाइम फेवरेट कप्तान?

Yuvraj Singh All Time Favourite India Captain Rohit Sharma: भारत के महानतम क्रिकेटरों में से एक और, दो वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने सभी फॉर्मेटों में देश का प्रतिनिधित्व किया। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Yuvraj Singh Reveals His All-Time Favourite India Captain Rohit Sharma Virat Kohli MS Dhoni

Yuvraj Singh Reveals His All-Time Favourite India Captain Rohit Sharma Virat Kohli MS Dhoni

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Yuvraj Singh All Time Favourite India Captain Rohit Sharma: भारत के महानतम क्रिकेटरों में से एक और, दो वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने सभी फॉर्मेटों में देश का प्रतिनिधित्व किया। क्लब प्रेयरी फायर पर अपनी बातचीत में दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर ने अपने पसंदीदा भारतीय कप्तान का खुलासा किया। दरअसल युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी में से 'उत्कृष्ट कप्तान' चुनने के लिए भी कहा गया। दिग्गज ऑलराउंडर ने स्पष्ट और दिलचस्प जवाब देते हुए कहा कि अगर उन्हें टी20 प्रारूप के लिए कप्तान चुनना हो तो वे रोहित शर्मा को चुनेंगे।

Yuvraj Singh All Time Favourite India Captain Rohit Sharma

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इस कठिन सवाल का जवाब बेहद सरलता से देते हुए कहा, “यह सौरव गांगुली ही हैं, क्योंकि मैंने अपना डेब्यू तब किया था जब वे कप्तान थे और उन्होंने मेरा समर्थन किया था। मैं टीम में नया था और गांगुली ने मुझे कई मौके दिए। भज्जी (हरभजन सिंह), वीरेंद्र सहवाग और जहीर (खान) अन्य क्रिकेटर थे, जिन्हें सौरव का समर्थन मिला। उन्हें पता था कि अगर उचित मार्गदर्शन दिया जाए तो हम मैच विजेता बन सकते हैं।”

भारत के महानतम और वर्ल्ड कप विजेता ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने बयान को जारी रखते हुए आगे कहा, “सौरव गांगुली अपने दृष्टिकोण में आक्रामक थे। जबकि धोनी शांत और धैर्यवान थे। धोनी एक अच्छे कप्तान भी थे, और अगर प्लान ए विफल हो जाता तो उनके पास हमेशा प्लान बी होता था। द्रविड़ थोड़े समय के लिए ही थे। अनिल कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया में हमारी कप्तानी की थी, और वे आगे बढ़कर नेतृत्व करते थे।”

ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इस दौरान यह भी बताया, “अगर टी20 क्रिकेट की बात हो तो मैं शायद रोहित शर्मा को चुनूंगा। एक खिलाड़ी के तौर पर मैं रोहित को चुनूंगा, क्योंकि वे एक बेहतरीन कप्तान हैं और अपनी बल्लेबाजी से खेल को बदल सकते हैं, निश्चित रूप से रोहित शर्मा पहली पसंद होंगे।” यह उन्होंने तब कहा जब उनसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी में से 'बेहतरीन कप्तान' चुनने के लिए भी कहा गया था। हालांकि, युवराज के इस बयान ने अब मीडिया की तमाम सुर्खियों को अपनी ओर खींच लिया है।

 

 

READ MORE HERE :

Shakib Al Hasan ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास का किया ऐलान, ऑलराउंडर के इस फैसले से कानपुर टेस्ट होगा प्रभावित?

IND vs BAN Kanpur Test: क्या हुआ था जब भारत ने आखरी बार कानपुर में खेला था टेस्ट मैच, जानिए कानपुर का पूरा इतिहास

दूसरे टेस्ट मैच के लिए नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे भारतीय खिलाड़ी, BCCI ने शेयर किया वीडियो

U Mumba के खिलाड़ियों ने बताए अपने पसंदीदा क्रिकेटर का नाम, देखें एक्सक्लुसिव इंटरव्यू

#Virat Kohli #MS Dhoni #ROHIT SHARMA #Yuvraj Singh
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe