Table of Contents
Yuvraj Singh Smashes 7 Sixes to Hurt Australia in IML Semifinal: क्रिकेट प्रेमियों के लिए 13 मार्च का दिन बेहद खास रहा जब युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक यादगार पारी खेली। भारत के दिग्गज क्रिकेटर, जो हमेशा बड़े मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते आए हैं, ने एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में छक्कों की बारिश कर दी।
Yuvraj Singh Smashes 7 Sixes to Hurt Australia in IML Semifinal
𝐘𝐮𝐯𝐫𝐚𝐣'𝐬 𝐬𝐢𝐱-𝐬𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 5️⃣0️⃣! 💪
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 13, 2025
His powerful display leads him to a remarkable half-century! ⚡🙌
Watch the action LIVE ➡ on @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits! #IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/QhJRdyh4zu
पहले ऑस्ट्रेलिया टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, इस मुकाबले में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 30 गेंदों में 59 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के और 1 चौका शामिल था। खासतौर पर उन्होंने ब्रायस मैकगैन (Bryce McGain), स्टीव ओ’कीफ (Steve O'Keefe) और जेवियर डोहर्टी (Xavier Doherty) जैसे स्पिनरों की धुनाई कर दी। अपने पुराने अंदाज में स्लॉग स्वीप और जोरदार हिट्स के जरिए उन्होंने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को रोमांच से भर दिया। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने केवल 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अपनी पुरानी आक्रामक शैली का परिचय देते हुए मैगैन के एक ओवर में तीन छक्के जड़ दिए। इस आक्रमक बल्लेबाजी के चलते शेन वॉटसन (Shane Watson) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पर जबरदस्त दबाव बन गया।
Yuvraj Singh सहित बल्लेबाजी में भारतीय टीम का पूरा योगदान
आपको बताते चलें कि इससे पहले, सचिन तेंदुलकर ने टीम को तेज़ शुरुआत दी और 30 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें 7 चौके शामिल थे। इसके बाद स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने 21 गेंदों में 36 रन बनाए और यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने ताबड़तोड़ 10 गेंदों में 23 रन ठोके। अंत में, इरफान पठान (Irfan Pathan) ने 7 गेंदों में 19 रन बनाकर पारी को और मजबूती दी, जिससे इंडिया मास्टर्स का स्कोर 220/7 तक पहुंच गया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Yuvraj Singh का पुराना जलवा
युवराज सिंह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़े टूर्नामेंटों में हमेशा शानदार रिकॉर्ड रहा है। आइए नज़र डालते हैं उनके कुछ ऐतिहासिक प्रदर्शनों पर:
- ICC नॉकआउट 2000 (क्वार्टर-फाइनल) – 86 रन (80 गेंद)
- ICC T20 वर्ल्ड कप 2007 (सेमी-फाइनल) – 70 रन (30 गेंद)
- ICC ODI वर्ल्ड कप 2011 (क्वार्टर-फाइनल) – 57 रन (65 गेंद)
हर बार की तरह इस बार भी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दम दिखाया और उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया।
शाहबाज़ नदीम के 4 विकेट से भारत की शानदार जीत
ऑस्ट्रेलिया को 221 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन उनकी टीम केवल 126 रन पर सिमट गई। शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने 4 विकेट लेकर विपक्षी टीम को धराशायी कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में ही शेन वॉटसन और बेन डंक (Ben Dunk) के विकेट गंवा दिए। इस दौरान विनय कुमार (Vinay Kumar) ने 2 विकेट झटके और शाहबाज नदीम ने 1 विकेट लिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया पावरप्ले में ही 51/3 पर संघर्ष कर रही थी।
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर में खेले गए इस मुकाबले में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स (India Masters) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 220/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत ने यह मुकाबला 94 रनों से जीतकर IML 2025 के फाइनल में जगह बना ली। युवराज सिंह की यह यादगार पारी क्रिकेट फैंस को लंबे समय तक याद रहेगी, जो साबित करती है कि ‘सिक्सर किंग’ अभी भी फॉर्म में हैं।
READ MORE HERE :
2027 विश्व कप खेलेंगे Rohit Sharma, फिट रहने के लिए हिटमैन लेंगे स्पेशल ट्रेनिंग, पढ़ें पूरी रिपोर्ट
ICC Ranking Updates: रोहित शर्मा ने विराट कोहली को भी पछाड़ा, गिल बादशाहत पर लटकी तलवार!
Virender Sehwag ने चैंपियन Rohit Sharma की कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?
MS Dhoni ने आईपीएल 2025 को लेकर संभाला मोर्चा, नेट्स में युवाओं को दिया मास्टरक्लास, देखें वीडियो
GAUTAM GAMBHIR की अगली ट्रॉफी पर अटकी नजरें, TEAM INDIA के लिए बलिदान करेंगे अपनी आईपीएल छुट्टी
Champions Trophy के बाद अब पाकिस्तान में कौनसा आईसीसी टूर्नामेंट खेला जाएगा? कितने टीमें लेंगी भाग?