Yuvraj Singh Return EaseMy Trip World Championship of Legends: भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने 'EaseMyTrip' वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के दूसरे सीजन में भाग लेने की पुष्टि कर दी है। यह लीग जुलाई महीने में यूनाइटेड किंगडम में खेली जाएगी। युवराज ने इस लीग के पहले सीजन में अपनी कप्तानी में भारत को विजेता बनाया था। Yuvraj Singh को शिखर धवन का भी साथ मिलेगा, जो पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद इस लीग में अपना डेब्यू कर रहे होंगे।
Yuvraj Singh करेंगे दमदार रिटर्न
ईज माय ट्रिप WCL टी20 टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत की कप्तानी करने को लेकर Yuvraj Singh ने कहा, "मैं इस चैंपियनशिप में एक बार फिर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने को लेकर उत्साहित महसूस कर रहा हूं। पहले सीजन में साथियों के साथ मिलकर दर्ज की गई खिताबी जीत हमेशा मेरे दिल के पास रहेगी।"
ईज माय ट्रिप वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के पिछले सीजन में युवराज सिंह, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, इरफान और यूसुफ पठान समेत कई अन्य भारतीय क्रिकेटरों ने क्रिकेट के खेल के प्रति जुनून दिखाया था। यह टूर्नामेंट विश्व भर में लोकप्रियता बटोर रहा है, जहां भारतीय फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेटरों को यादगार प्रदर्शन करते देख पाए।
लीग के संस्थापक, हर्षित तोमर ने टूर्नामेंट के भविष्य पर अपना दृष्टिकोण देकर कहा, "मैंने इस टूर्नामेंट को इसी रूप में देखा है कि सीनियर क्रिकेटरों की मदद से क्रिकेट को कैसे बढ़ावा दिया जाए। अपने सुपरस्टार खिलाड़ियों को एक बार फिर उसी जादुई अंदाज में खेलते देखने पर संतुष्टि का भाव आता है। हमारे क्रिकेट आइकॉन हमारी भावनाएं हैं और अपनी पूर्ण क्षमता और उन्हें पूरी देखभाल से रखना हमारा विजन रहा है।"
एक बार फिर साथ आएंगे दिग्गज खिलाड़ी
EaseMyTrip के चेयरमैन और संस्थापक निशांत पित्ती ने लीग के विश्व क्रिकेट पर प्रभाव की सराहना की। उन्होंने कहा, "ईज माय ट्रिप वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स केवल एक टूर्नामेंट नहीं है, यहां दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी एकसाथ सेलिब्रेट करते हुए नजर आते और अपनी विरासत को बरकरार रखते हैं। हम इस लीग का भाग बनकर उत्साहित हैं, जो महान क्रिकेटरों को साथ लाती है, पुरानी प्रतिद्वंदिताओं को पुनर्जीवित करती है और साथ ही फैंस को क्रिकेट का जबरदस्त एक्शन उपलब्ध करवाती है।"
सुमंत बहल, सलमान अहमद, जसपाल बहरा एज्बेस्टन के मालिकाना हक वाली इंडिया चैंपियंस टीम एजबेस्टन आकर एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमों से टक्कर लेने को तैयार रहेगी।
इंडिया चैंपियंस के सह-मालिक सुमंत बहल ने कहा, "यह किसी सपने के सच होने जैसा लगता है कि कैसे हम महान क्रिकेटरों के साथ काम कर रहे हैं और कैसे पहले सीजन के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था। हम दूसरे सीजन के लिए बहुत उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि पहले से भी बेहतर और मजबूत टीम लाकर खिताबी जीत को दोहराएंगे।"
Read More Here:
IPL 2025: समय से पहले ही खत्म हो गया इन खिलाड़ियों का करियर, एक ने हराम कर रखी थी धोनी की नींद