Rohit Sharma Birthday: भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। खेल जगत से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही है। ऐसे खास मौके पर भारतीय खिलाड़ी नए-नए अंदाज में रोहित शर्मा को सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई(Rohit Sharma Birthday) दे रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का इमोशनल पोस्ट वायरल हो रहा है।

युवराज सिंह साझा किया पुरानी यादें (Rohit Sharma Birthday)

रोहित शर्मा के जन्मदिन के अवसर पर युवराज सिंह ने पुरानी यादें साझा कर फैंस को भाउक कर दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रोहित और युवराज एक दूसरे के साथ मैदान में गले मिले हुए हैं। इसके अलावा वीडियो में रोहित का मैच के दौरान अनोखा अंदाज भी दिखाया गया है। वीडियो में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के बाद उनकी खुशी को शामिल किया गया है।

वीडियो को शेयर कर युवराज ने लिखा, “कुछ लोग रिकॉर्ड बनाते हैं, कुछ विरासत छोड़ते हैं – तुमने दोनों काम किए भाई। तुम्हारा आने वाला साल शानदार हो, जन्मदिन मुबारक हो। हमेशा प्यार। ”

आकाश मधवाल ने किया पोस्ट (Rohit Sharma Birthday)

राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी आकाश मधवाल ने भी रोहित शर्मा को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर साझा कर लिखा, “हैप्पी बर्थडे भैया। ” फैंस को आकाश मधवाल का पोस्ट भी बेहद पसंद आ रहा है।

RCB ने दी हिटमैन को बधाई (Rohit Sharma Birthday)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से रोहित शर्मा को खास बधाई दी हैं। उन्होंने रोहित शर्मा का फोटोस साझा कर लिखा, ''हाल ही में टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीमों के कप्तान और बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ!''

चेन्नई ने दी शानदार अंदाज में बधाई (Rohit Sharma Birthday)

चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से बेहतरीन अंदाज में रोहित शर्मा को बधाई दी हैं। उन्होंने लिखा, ''एक अरब का गौरव। देश का कप्तान। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, रोहित शर्मा!''

Read More:

रोहित शर्मा के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर बधाईयों का लगा तांता, BCCI ने खास अंदाज में दी बधाई

CSK का खराब प्रदर्शन देख इस दिग्गज खिलाड़ी ने धोनी को दी रिटायरमेंट लेने की सलाह

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।