रोहित-विराट नहीं.. संजू को अपना बेस्ट कैप्टन मानते हैं Chahal, धोनी से भी की तुलना

युजवेन्द्र चहल एक ऐसे स्पिनर हैं, जिनकी गेंदों का सामना करना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता। यूजी की गेंदों ने सारे बल्लेबाजों के लिए खौफ पैदा किया हुआ है।

Image Credit IPL /BCCI

Image Credit IPL /BCCI

New Update

युजवेन्द्र चहल एक ऐसे स्पिनर हैं, जिनकी गेंदों का सामना करना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता। यूजी की गेंदों ने सारे बल्लेबाजों के लिए खौफ पैदा किया हुआ है। कुलदीप के साथ उनकी जोड़ी दुनिया के किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ढहाने की क्षमता रखती है। बात अगर आईपीएल की हो तो फिर चहल के कहने ही क्या। वो आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ बॉलर्स में से एक हैं। 

हर साल की तरह इस साल भी चहल IPL 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों गेंदबाजों में से एक हैं। इस साल भी वो पर्पल कैप की रेस में शामिल हैं। इसी बीच युजवेन्द्र चहल (Yuvvendra Chahal) ने आईपीएल के दौरान एक ऐसा बयान दिया है, जिससे सनसनी मच गई है। उन्होंने अपने पसंदीदा आईपीएल कप्तान के रूप में जिस खिलाड़ी का नाम लिया, उसका नाम सुनकर हर कोई हैरान रह गया। 

ये भी पढ़ें- RCB vs RR: राजस्थान की लगातार दूसरी हार, बैंगलोर ने 7 रन से हराया

चहल ने बताया अपने पसंदीदा कप्तान का नाम   

Sanju Samson

ये भी पढ़ें- IPL 2023: शिखर धवन की फिटनेस पर बड़ी अपडेट, जानिए किस मैच से होगी वापसी

युजवेन्द्र चहल ने यूट्यूब चैनल ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए अपने पसंदीदा कप्तान के रूप में एमएस धोनी (MS Dhoni), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और संजू सैमसन (Sanju Samson) में से संजू को अपना पसंदीदा कप्तान चुना। उन्होंने इस दौरान संजू की तुलना धोनी से की। यूजी ने अपना आईपीएल फेवेरेट कैप्टन संजू सैमसन को माना। चहल ने कहा "मुझे लगता है, जिन तीन कप्तानों की कप्तानी में, मैं पहले खेला हूं, उन्होंने मुझे वह आजादी दी, जो एक गेंदबाज को चाहिए। चाहे वह माही भाई, विराट कोहली या रोहित शर्मा हों, यही एक चीज़ मुझे मिली है।"

ये भी पढ़ें- Virat Kohli को नहीं फलता 23 अप्रैल... फिर गोल्डन डक पर आउट, बना दिया शर्मनाक रिकॉर्ड

आगे यूजी चहल ने कहा "लेकिन आईपीएल में संजू सैमसन निश्चित रूप से मेरे पसंदीदा कप्तान हैं। मुझे ऐसा लगता है कि वह वास्तव में माही भाई के समान ही है।  वह बहुत काम और कूल है। पिछले एक साल में एक गेंदबाज के रूप में मैंने जो 10 प्रतिशत या इससे ज्यादा जो भी प्रगति की है, वह सब संजू की वजह से है। मेरी सफलता का सारा श्रेय संजू को ही जाता है। संजू ने मुझसे कहा, 'आपके पास चार ओवर हैं, आप जैसी भी गेंदबाजी करना चाहते हैं, आप करिए, मेरी तरफ से फ्री हैं।"

#Virat Kohli #MS Dhoni #ROHIT SHARMA #sanju samson #IPL 2023 #Yuvvendra Chahal
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe