युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में एक बार फिर से अपने प्रदर्शन से धमाल मचा दिया है। काउंटी चैंपियनशिप डिविजन टू टूर्नामेंट में नॉर्थैम्पटनशर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। 10 सितंबर को डर्बीशर के खिलाफ खेले गए मैच में चहल ने 5 विकेट झटककर अपनी टीम की वापसी कराई।
नॉर्थैम्पटनशर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 219 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद चहल ने 45 रन देकर 5 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए, जिससे डर्बीशर की टीम 165 रनों पर ही ढेर हो गई। उनकी इस घातक गेंदबाजी की वजह से नॉर्थैम्पटनशर को मैच में जोरदार वापसी का मौका मिला। चहल ने काउंटी में अब तक 5 पारियां खेली हैं, और इन 5 पारियों में उन्होंने 5 बार 5 विकेट लेने का शानदार कारनामा किया है। इससे पहले काउंटी की वनडे कप में भी उन्होंने 5 विकेट चटकाए थे।
Yuzi Chahal की फिरकी में फंसे डर्बीशर के बल्लेबाज
युजवेंद्र चहल पहली बार इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप में फर्स्ट क्लास मैच खेल रहे हैं, और उन्होंने अपने पहले ही सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। डर्बीशर के बल्लेबाज उनकी फिरकी के सामने बेबस नजर आए। चहल ने अपने 5 विकेट में से 2 बल्लेबाजों को बोल्ड किया, जबकि 3 बल्लेबाज उनकी घूमती गेंदों का शिकार होकर कैच आउट हुए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें बल्लेबाजों को उनकी गेंदों से जूझते हुए देखा जा सकता है।
इस टूर्नामेंट में चहल के साथ भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी नॉर्थैम्पटनशर के लिए खेल रहे हैं। हालांकि, पृथ्वी इस मैच की पहली पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। वनडे कप में भी वह अपनी क्षमता के मुताबिक बड़ी पारियां नहीं खेल सके थे, हालांकि उन्होंने 9 मैचों में 3 अर्धशतक लगाए थे।
चहल का संघर्ष जारी
युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उनका चयन तो लगातार होता रहा है, लेकिन प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौके नहीं मिल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप में भी वह 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला। चहल ने भारत के लिए आखिरी वनडे जनवरी 2023 में और आखिरी टी20 अगस्त 2023 में खेला था। टेस्ट क्रिकेट में उनका डेब्यू अब तक नहीं हो सका है, और वह भारतीय टीम में अपनी वापसी के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
READ MORE HERE :
Duleep Trophy 2024 के दूसरे राउन्ड के लिए बीसीसीआई ने किया सक्वाड का ऐलान
जोकर चला रहे हैं Pakistan Cricket’ इस पूर्व क्रिकेटर ने अपने ही वतन पर निकाली भड़ास!