इंग्लैंड की धरती पर Yuzvendra Chahal का कमाल, वन-डे कप में डेब्यू करते हुए झटके 5 विकेट

Yuzvendra Chahal One-Day Cup in England: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में 50 ओवर की घरेलू व्हाइट-बॉल वन-डे कप के अपने में नॉर्थम्पटनशायर के लिए शानदार डेब्यू किया है। CRICKET

author-image
By MAMTA KUMARI
Yuzvendra Chahal Takes 5 Wickets in Debut Match at One-Day Cup in England for Northamptonshire

Yuzvendra Chahal Takes 5 Wickets in Debut Match at One-Day Cup in England for Northamptonshire

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Yuzvendra Chahal One-Day Cup in England: वरिष्ठ भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इंग्लैंड में 50 ओवर की घरेलू व्हाइट-बॉल प्रतियोगिता वन-डे कप के अपने अंतिम दौर में नॉर्थम्पटनशायर के लिए शानदार डेब्यू किया है। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बुधवार (14 अगस्त 2024) को अपने 10 ओवर के कोटे में 05 विकेट लिए और पांच मेडन ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 14 रन दिए। चहल ने कैंटरबरी में अपनी पूर्व टीम केंट को 35.1 ओवर में 82 रन पर ढेर कर दिया।

Yuzvendra Chahal One-Day Cup in England

आपको बताते चलें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने काफी अनुशासन के साथ गेंदबाजी की और अपने 05 में से 02 विकेट - जेडन डेनली और बेयर्स स्वानेपेल को एलबीडब्ल्यू आउट कर लिए। चहल ने मध्यक्रम के बल्लेबाज एकांश सिंह को स्टंप आउट किया, जबकि ग्रांट स्टीवर्ट और नाथन गिलक्रिस्ट उनकी गेंदबाजी में कैच आउट हुए। यह लिस्ट ए क्रिकेट में युजवेंद्र चहल का छठा 05 विकेट था। वहीं चहल ने 2023 में केंट के लिए खेलते हुए वन-डे कप में 02 मैचों में नौ विकेट लिए थे।

बुधवार (14 अगस्त 2024) को वन-डे मैच से कुछ घंटे पहले ही युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नॉर्थम्पटनशायर के साथ अनुबंध की पुष्टि हुई। चहल ने फ्रैंचाइज़ी में अपने भारतीय साथी पृथ्वी शॉ के साथ संपर्क किया। पृथ्वी नॉर्थम्पटनशायर के लिए शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट में आठ मैचों में 344 रन बनाए हैं। वहीं अजिंक्य रहाणे काउंटी में एक और भारतीय खिलाड़ी हैं, जो लीसेस्टरशायर का प्रतिनिधित्व करते हैं।

गौरतलब है कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) यूनाइटेड किंगडम में अपने कार्यकाल के दौरान नॉर्थम्पटनशायर के लिए पांच काउंटी चैंपियनशिप मैच भी खेलेंगे। लेग स्पिनर जिम्बाब्वे और श्रीलंका के दौरे से चूकने के बाद सीनियर राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश कर रहे हैं। चहल यूएसए और वेस्टइंडीज में भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे। हालांकि लेग स्पिनर को भारत के विजयी अभियान के दौरान एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला।

जानकारी देते चलें कि दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के लिए चार टीमों में से किसी में भी शामिल नहीं किया गया। जो भारत में घरेलू रेड-बॉल क्रिकेट सीजन की शुरुआत करेगी। दलीप ट्रॉफी के पहले दौर के मैच 05 सितंबर 2024 को अनंतपुर, आंध्र प्रदेश और एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में शुरू होंगे। शुभमन गिल (टीम ए), अभिमन्यु ईश्वरन (टीम बी), रुतुराज गायकवाड़ (टीम सी) और श्रेयस अय्यर (टीम डी) को चार रेड-बॉल टीमों के कप्तान के रूप में नामित किया गया हैं।

 

 

READ MORE HERE :

कौन है Jasmin Walia ? ‘बम डिगी-डिगी बम-बम’ गर्ल ने हार्दिक पंड्या को बनाया दीवाना

Morne Morkel बने भारतीय टीम के नए बोलिंग कोच, गौतम गंभीर के साथ है गहरा संबंध

बीसीसीआई ने Duleep Trophy 2024 के सक्वाड का किया ऐलान, गिल,राहुल,सूर्या,जडेजा सहित 15 अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के नाम शामिल

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Rohit Sharma का जलवा कायम, ऑडीआई रेंकिंग में बाबर आजम के करीब पहुंचे हिटमैन

 

#yuzvendra chahal
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe