Zaheer Khan Angry Reaction LSG Loss Against Punjab Kings: कोई टीम अपने ही घरेलू मैदान पर हार जाए, तो हार का दुख दोगुना हो जाता है। ऐसा लगता है कि IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बीते मंगलवार लखनऊ को पंजाब किंग्स के हाथों इकाना स्टेडियम में 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद LSG के मेंटॉर जहीर खान (LSG Mentor Zaheer Khan) भड़क उठे हैं।
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मेंटॉर जहीर खान ने पिच क्यूरेटर पर निशाना साधा है। उनके अनुसार मैच को देखकर ऐसा लगा जैसे पिच को पंजाब टीम के क्यूरेटर ने तैयार किया हो। जहीर खान से पहले CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग भी होम एडवांटेज और होम टीम अनुसार पिच को तैयार ना करने के विषय पर आपत्ति जता चुके हैं।
IPL 2025: भड़क उठे Zaheer Khan
पंजाब किंग्स की LSG पर 8 विकेट से जीत के बाद जहीर खान ने पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरे लिए यह बहुत निराशाजनक बात थी। हम अपने होम ग्राउंड पर खेल रहे थे, IPL में आमतौर पर टीमों को घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए देखा गया है।"
Zaheer Khan ने आगे कहा कि पंजाब के खिलाफ मैच को देखकर लगा कि पिच क्यूरेटर यह सोच ही नहीं रहा था कि यह लखनऊ के लिए होम ग्राउंड पर मुकाबला होगा। उन्होंने कहा, "मुकाबले को देख ऐसा लगा जैसे पंजाब के क्यूरेटर ने पिच तैयार की हो।"
IPL 2025: यह बहुत निराशाजनक... - जहीर खान
जहीर खान ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "इस समस्या से हम निजात पाने का प्रयास करेंगे। यह मेरे लिए भी एक नया माहौल है, लेकिन उम्मीद करता हूं कि पिच की दृष्टि से यह पहली और आखिरी गलती होगी क्योंकि आप लखनऊ के फैंस को भी निराश कर रहे हैं। फैंस यहां होम ग्राउंड पर अपनी टीम को जीत दर्ज करते देखने के लिए आए थे।"
IPL 2025: घरेलू मैदान पर हार गई लखनऊ
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को भी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाते हुए देखा गया है। मगर लखनऊ सुपर जायंट्स को पंजाब ने इकाना स्टेडियम में एकतरफा अंदाज में 8 विकेट से हरा दिया था। मौजूदा सीजन में लखनऊ अब 3 मैचों में दो मैच हार चुकी है।
Read More Here:
James Anderson ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताया अभी कितने साल खेलते रहेंगे क्रिकेट
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।