Zaka Ashraf बने नए PCB चेयरमैन, लेंगे Najam Sethi की जगह

पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने ये निर्णय लेते हुए जका अशरफ की PCB चीफ के तौर पर नियुक्ति कर दी है। हालांकि जका अशरफ को पिछले महीने ही PCB चेयरमैन बनना था लेकिन कोर्ट में उनकी नियुक्ति को चैलेंज किए जाने के कारण चुनाव को टालना पड़ गया था। 

author-image
By Puneet Sharma
Image Credit ICC

image credit icc

New Update

जका अशरफ (Zaka Ashraf) अगले PCB चेयरमैन ( PCB New Chairman) होंगे, वो नजम सेठी (Najam Sethi) की ली जगह लेंगे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के नए चीफ जका अशरफ के नाम की अटकलें काफी समय से ही लगाई जा रहीं थीं। अब इस बात की औपचारिकता घोषणा भी हो गई है। 

ये भी पढ़ेंः WI Tour पर टी20 सीरीज के लिए Indian Squad का ऐलान, इन 2 चेहरों को Team India में मिली एंट्री

नए पीसीबी चीफ बने अशरफ 

पाकिस्तान (Pakistan) सरकार ने ये निर्णय लेते हुए जका अशरफ की PCB चीफ के तौर पर नियुक्ति कर दी है। हालांकि जका अशरफ को पिछले महीने ही PCB चेयरमैन बनना था लेकिन तब उनकी दावेदारी को देश के कई कोर्ट में चैलेंज किए जाने के कारण पीसीबी को अपने नए चीफ के चुनाव को टालना पड़ गया था। 

अब वो 10 सदस्यों वाली PCB मैनेजमेंट कमेटी के नए प्रेसीडेंट होंगे। हालांकि जका अशरफ को फिलहाल सिर्फ 4 महीने के लिए ही PCB चेयरमैन बनाया गया है।  PCB की ये नई मैनेजमेंट कमेटी आज, 6 जुलाई को लाहौर में अपनी पहली बैठक करेगी, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े कुछ अहम मुद्दों, एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और भविष्य की रणनीति पर विचार हो  सकता है। 

ये भी पढ़ेंः Rishabh Pant के बाद एक और दिग्गज बाल-बाल बचा, गंभीर Car Accident का हुआ शिकार

जका अशरफ पहले भी रह चुके हैं PCB प्रेसीडेंट 

Image Credit ICC

जका अशरफ पहली बार ये पद नहीं संभाल रहे हैं, वो इससे पहले भी PCB चेयरमैन रह चुके हैं। वो 2011 में भी पीसीबी चीफ बने थे, लेकिन 2013 में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने ये कहते हुए उन्हें इस पोस्ट से हटा दिया था कि 'उनकी नियुक्ति अवैध तरीके से हुई है।'

फिर निवर्तमान पीसीबी चीफ  नजम सेठी को उस समय PCB का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। इस घटनाक्रम के एक साल बाद ही उन्होंने एक बार फिर PCB चेयरमैन के पद पर वापसी कर ली थी। 

ये भी पढ़ेंः IPL 2024 में दिखेगा Pakistan का ये खिलाड़ी!, इस तरह मिल सकती है एंट्री

दिखा चुके हैं तेवर 

Image Credit ICC

जका अशरफ ये पद संभालने से पहले ही अपने तेवर दिखा चुके हैं, जब उन्होंने नज़म सेठी के पद छोड़ने के बाद और अपनी नियुक्ति से पहले ही एशिया कप को लेकर बयानबाजी शुरू कर दी थी।

अशरफ ने हेकड़ी दिखाते हुए हाइब्रिड मॉडल (hybrid model) को नकारते हुए इस पर एसीसी (ACC) को ललकारा था। हालांकि उन्हें बाद में उन्हें अपना बयान वापस लेना पड़ा और शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था। 

#PAKISTAN #Najam Sethi #PCB #Asia Cup 2023 #ACC #hybrid model #Zaka Ashraf #PCB New Chairman
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe