ZIM vs GAM: जिम्बाब्वे ने एतेहासिक जीत की अपने नाम, गाम्बिया को 290 रनों से हराया, देखें मैच हाईलाइट्स

ZIM vs GAM: जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को टी20 विश्वकप के क्वालीफायर के मुकाबलें 290 रनों के बड़े अंतर से मात दी है। जिम्बाब्वे ने पहली पारी में 344 रन बनाए थे।

author-image
By Priyanshu Kumar
New Update
ZIM vs GAM

ZIM vs GAM

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

ज़िम्बाब्वे और गाम्बिया के बीच आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 को लेकर चल रहे क्वालीफायर का मुकाबला खेला गया। ये मुकाबला इतिहास के पन्नो में सुनहरे अक्षरों से लिखा जाएगा क्योंकि इस मुकाबलें में ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विश्वरिकॉर्ड अपने नाम किया है।

इस मुकाबलें में ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए विश्वरिकॉर्ड सेट किया है। अन्तराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में उन्होंने सबसे बड़ा स्कोर खडा किया है। उन्होंने इस मुकाबलें में अपने 20 ओवर में 344 रन बना दिए थे। उनकी तरफ से सभी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की थी।

ZIM vs GAM: कैसा रहा मुकाबलें का हाल

इस मुकाबलें के बारे में बात की जाए तो ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। पहले विकेट के लिए टी मरुमानी और ब्रेन बेनेट ने शानदार शरूआत की थी जहाँ दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 98 रनों की साझेदारी की थी। 6 ओवर तक ही ज़िम्बाब्वे ने 100 का आकड़ा पार कर लिया था।

इसके बाद बल्लेबाज़ी करने के लिए आए सिकंदर रजा और उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ बलेल्बाज़ी चालु कर दी थी। उन्होंने इस मैच में शरूआत से ही आक्रामक बल्लेबाज़ी की जहाँ उन्होंने मात्र 43 गेंदों में 133 रन बना दिए थे। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 15 छक्कें जड़े थे। इसके अलावा रयान बर्ल के 11 गेंदों में 25 रन और क्लीव मंदंडे के 17 गेंदों में 53 रनों की मदद से ज़िम्बाब्वे 344 रनों के विशाल स्कोर तक पहुँच पाई थी।

इतने बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी गाम्बिया के लिए ये रन चेज़ बिलकुल कठीण था और उनके किसी भी खिलाड़ी के बीच साझेदारी नहीं हो पाई थी। उनका सिर्फ एक ही बल्लेबाज़ 10 के स्कोर के ज्यादा बना पाया था। गाम्बिया मात्र 54 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और इसी कारण ज़िम्बाब्वे ने 290 रनों से इस मुकाबलें में जीत अर्जित कर ली है।  

 

READ MORE HERE :

 

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के साथ ही भारत को हुआ बड़ा नुकसान, जानें कैसा है WTC की अंकतालिका का हाल

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में हार के बाद नाराज हुए भारतीय फैंस, देखें कुछ खास प्रतिक्रियाएं

IND vs NZ 1st Test: न्यूजीलैंड ने भारत को 36 सालों बाद भारत में टेस्ट मैच में दी शिकस्त, देखें हाईलाइट्स

IND vs NZ 1st Test: भारत की इस शर्मनाक हार की वजह थे ये 5 खिलाड़ी!

Latest Stories