इस साल के अंत में वनडे विश्व कप (WC 2023) का आयोजन भारत में होना है। भारत (India) में होने वाले वनडे विश्वकप के लिए अब तक कुल आठ टीमों क्वालिफाई हो चुकी हैं। अब 2 और टीमों को इस विश्व कप में एंट्री मिलनी बाकी है। इन बाकी बची दो जगहों के लिए टीमों का निर्णय क्वालिफायर मुकाबलों (World Cup Qualifiers) के जरिए होगा। ये क्वालिफाइंग मुकाबले जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे।
इस आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालिफाइंग मुकाबलों में मेजबान जिम्बाब्वे, श्रीलंका, वेस्टइंडीज सहित कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इनमें से टॉप 2 टीमों को विश्व कप का टिकट मिलेगा। ये क्वालिफायर मुकाबले 18 जून से 9 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। इन क्वालीफायर मैचों के लिए जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
ये भी पढ़ें: Ambati Rayudu को WC 2019 से ड्रॉप करना एक बड़ी भूल थी, Anil Kumble ने कहा विराट और शास्त्री का रवैया गलत था
जिम्बाब्वे ने की टीम घोषित
जिम्बाब्वे टीम की कप्तानी क्रेग इर्विन (Craig Ervine ) करते नजर आयेंगे। टीम में बल्लेबाजी क्रम में वेलिंगटन मसाकाद्जा, सिकंदर रजा, रेयान बर्ल, सीन विलियम्स और कप्तान क्रेग इर्विन जैसे काफी अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं। तो वहीं ब्लेसिंग मुजारबानी और रिचर्ड नगारवा जैसे अनुभवी खिलाड़ी तेज गेंदबाजी का नेतृत्व संभालेंगे। इसके अलावा टीम में ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे और इनोसेंट कैया जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: WTC Final में Rishabh Pant की जगह ये होगी मेरी च्वाइस, Matthew Hayden ने KS Bharath और Ishaan Kishan से इसे चुना
अगर टी20 विश्व कप में खेलने वाली टीम से तुलना करें तो 3 खिलाड़ी तदीवानाशे मरुमानी, इनोसेंट काया और जॉय लार्ड गंबी ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उस टीम में शामिल नहीं थे, बाकी 12 खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2022 में खेलने वाली टीम में मौजूद थे। विकेटकीपर बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गुंबी को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
मेजबान जिम्बाब्वे को ग्रुप ए में शामिल किया गया है। वे 18 जून को नेपाल के खिलाफ अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेंगे। 26 जून को यूएसए के खिलाफ अपनी ग्रुप स्टेज मुकाबलों को खत्म करने से पहले वे नीदरलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ उतरेंगे।
ये भी पढ़ें: मंकीगेट से लेकर कोहली के मिडिल फिंगर दिखाने तक, IND vs AUS सीरीज के 5 बड़े विवाद
जिम्बाब्वे की टीम -
रेयान बर्ल, तेंदाई चतारा, क्रेग इर्विन (कप्तान), ब्रैडली इवांस, जॉयलॉर्ड गुंबी, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट कैया, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदिवानशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, सीन विलियम्स।
ये भी पढ़ें: पंत और नीरज चोपड़ा के डॉ. से कराई Dhoni ने घुटने की सर्जरी, अभी भी अस्पताल में भर्ती
विश्व कप क्वालिफायर में खेलने वाली टीमें
इस वनडे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर मुकाबले में कुल 10 टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें मेजबान जिम्बाब्वे के अलावा आयरलेंड, नीदरलैंड, यूएई, श्रीलंका, ओमान, स्कॉटलैंड, नेपाल, वेस्टइंडीज और यूएसए की टीमें शामिल है। इन्हें 2 ग्रुपों में बांटा गया है। दोनों ग्रुप्स की शीर्ष तीन टीमें सुपर 6 के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें से दो फाइनलिस्ट भारत में साल के अंत में आयोजित होने वाले विश्व कप का हिस्सा बनेंगी।