CSK के जीतने के बाद मैदान में पहुंची Ziva, पिता MS Dhoni को गले लगाकर दी बधाई, देखें वीडियो

भले ही माही को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े सालों हो गए हों, लेकिन थाला के चाहने वाले लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं और उनका दीदार पाने के लिए घंटों इंतजार करते हैं।

New Update
image credit ipl/ twitter

image credit ipl/ twitter

पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी यही अटकलें लगाई जा रही हैं, कि शायद ये धोनी का आखिरी सीजन होगा। शातिर खिलाड़ी माने जाने वाले धोनी ने इस बारे में अपने पत्ते नहीं खोले हैं। इसलिए इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता कि ये बात महज अटकल साबित होती है या सच निकलती है? जो भी हो लेकिन एमएस धोनी (MS Dhoni) के दीवानों के लिए उनके प्रति क्रेज बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है।
 
भले ही माही को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े सालों हो गए हों, लेकिन थाला के चाहने वाले लोग उन्हें भगवान की तरह पूजते हैं और उनका दीदार पाने के लिए घंटों इंतजार करते हैं। IPL 2023 में माही के प्रति दीवानेपन का यही आलम कायम है, वो आज भी IPL के सुपर स्टार हैं। वही नहीं उनकी बेटी जीवा भी किसी सिलेब्रिटी से कम नहीं हैं। इसका नमूना कल सीएसके के मैच के बाद एक बार फिर देखने को मिला। 

ये भी पढ़ें: 'Rinku के सिर से इंडियन कैप दूर नहीं...', भज्जी बोले- जल्द होगी टीम इंडिया में एंट्री

मैदान में पहुंची जीवा, धोनी को लगाया गले  

10 मई को CSK vs DC मैच देखने धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी स्टेडियम गईं। दोनों धोनी और सीएसके का हौंसला बढ़ाती नजर आईं। इस मैच में चेन्नई की जीत के बाद जीवा (Ziva) मैदान में पहुंच गईं और पिता को ग्ले लगाकर जीत की बधाई दी। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है, लोगों के दिल को उनका ये वीडियो खूब छू रहा है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली की हार का कारण बने मनीष पांडे... पूर्व भारतीय ओपनर ने LIVE मैच में कहा- ये कैसा इम्पैक्ट प्लेयर

image credit csk twitter

जीवा खेल की अच्छी समझ रखती हैं, वो पहले भी कई बार अपने पिता का हौंसला बढ़ाने मैदान में जाती रही हैं। उन्हें खुद भी खेलने का शौक है, वो फुटबॉल खेलना पसंद करती हैं। उनका धोनी के साथ फील्ड पर मौजूदगी का फोटो CSK ने भी शेयर किया है। चेन्नई की टीम पहले भी उनके फ़ोटोज शेयर करती रही है। उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी ख़ासी फैंस फॉलोइंग भी है। वैसे धोनी का भी पहला प्यार फुटबॉल ही था, वो क्रिकेटर बनने से पहले फुटबॉल के अच्छे खिलाड़ी रह चुके हैं।  

ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा World Cup फाइनल!, 65 रनों पर ढेर हो जाएगी टीम इंडिया

इस मैच में भी दिखा माही का जादू 

image credit ipl/ bcci

10 मई को खेले गए CSK vs DC मैच में भी माही कुछ देर के लिए ही बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन उन्होंने आते ही बल्लेबाजी में अपना जलवा दिखाया और संघर्ष कर रही CSK का स्कोर 20 ओवरों में 167 तक पहुंचाया। उन्होंने जडेजा के साथ तेजतर्रार एवं महत्वपूर्ण साझेदारी की। 

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में उनकी इस आतिशी पारी का अहम योगदान था। अपनी इस छोटी मगर धमाकेदर पारी में माही ने मात्र 9 गेंदों पर 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 20 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम रोल अदा किया। 

Latest Stories