Sushant Mehta SPORTS YAARI 1 Million Subscribers on YouTube: स्पोर्ट्स एंकर और बिजनेसमैन सुशांत मेहता द्वारा शुरू किया गया स्पोर्ट्स यारी का यूट्यूब चैनल अब एक मिलियन सब्सक्राइबर्स तक पहुंच चुका है। जी हां, स्पोर्ट्स यारी के यूट्यूब चैनल पर वर्तमान समय में एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स दर्ज किए गए हैं। वास्तव में इसका श्रेय कंपनी के फाउंडर और सीईओ सुशांत मेहता को जाता है। जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन और ईमानदारी के साथ इस कंपनी को मात्र 3 साल के कम अंतराल में एक मिलियन से भी बड़ा बना दिया। स्पोर्ट्स यारी ने यह जादुई आँकड़ा शुक्रवार (25 अक्टूबर 2024) को हासिल किया।
Sushant Mehta SPORTS YAARI 1 Million Subscribers on YouTube
आपको बताता चलें कि स्पोर्ट्स यारी (SPORTS YAARI) की शुरुआत स्पोर्ट्स एंकर और बिजनेसमैन सुशांत मेहता (Sushant Mehta) ने आज से तकरीबन 3 साल पहले की थी। शुरू से ही स्पोर्ट्स यारी का उद्देश्य निष्पक्ष होकर हर तरह की क्रिकेट अपडेट की जानकारी लोगों तक पहुंचाना रहा है। भारत सहित अन्य कई बाहरी देशों से भी स्पोर्ट्स यारी के एनालिटिक्स को पसंद किया जाता है। शायद फैंस के इसी प्यार के कारण ही आज स्पोर्ट्स यारी का परिवार एक मिलियन से ज्यादा बड़ा हो पाया है।
चैनल के सर्वाधिक व्यूज वाले वीडियो की अगर बात करें तो वह 3 साल पहले का ही है, जिसमें नीरज चोपड़ा को लेकर खास जानकारी शेयर की गई है। इसके अलावा स्पोर्ट्स यारी (SPORTS YAARI) के यूट्यूब चैनल पर हर तरह की क्रिकेट तथा अन्य खेल से संबंधित जानकारी को भी वीडियो ग्राफी के माध्यम से फैंस तक पहुंचाने का कार्य किया जाता है। प्रतिदिन बिना किसी ब्रेक के यहाँ हर न्यूज को सबसे पहले फैंस तक पहुंचाया भी जाता है।
गौरतलब है कि स्पोर्ट्स यारी (SPORTS YAARI) के चैनल पर आपको स्पोर्ट्स से जुड़ी न्यूज़ के साथ-साथ खिलाड़ियों के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, हर खेल एनालिटिक्स और लेटेस्ट अपडेट्स भी मिल जाएंगे। यूट्यूब चैनल के साथ-साथ स्पोर्ट्स यारी की हिंदी वेबसाइट भी है, जिस पर लेटेस्ट न्यूज़ और अपडेट आर्टिकल के माध्यम से फैंस तक पहुंचाई जाती है। स्पोर्ट्स यारी के आधिकारिक चैनल ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी है, वहां भी फैंस द्वारा इस संस्थान को खूब प्यार और समर्थन दिया जाता है।
READ MORE HERE:
चेहरे पर लगी गेंद, निकला खून, लेकिन फिर भी खेलते रहे Sajid Khan, फैंस हुए हैरान!
IND vs NZ 2nd Test: स्पिन के सामने एक बार फिर से लाचार नजर आए Virat Kohli, मात्र रन बनाकर हुए आउट