Pro Kabaddi 2024 की नीलामी में इस खिलाड़ी को मिले 2 करोड़ से ज्यादा रुपए

Pro Kabaddi 2024: प्रो कब्बडी लीग के 11वें सीजन की नीलामी में राजस्थान के सचिन तंवर स्टार बनकर निकले जहां इस नीलामी में सबसे ज्यादा बोली माने बाने खिलाड़ी वो ही बने थे। ESPORTS

By SACHIN HARI LEGHA और Priyanshu Kumar
New Update
This player got more than 2 crore rupees in Pro Kabaddi 2024 auction

This player got more than 2 crore rupees in Pro Kabaddi 2024 auction

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Pro Kabaddi 2024: प्रो कब्बडी लीग के 11वें सीजन की नीलामी में राजस्थान के सचिन तंवर स्टार बनकर निकले जहां इस नीलामी में सबसे ज्यादा बोली माने बाने खिलाड़ी वो ही बने थे। उन्हें इस बार नीलामी में तमिल थलाइवाज ने उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल किया है और वो उनकी तरफ से खेलते हुए नज़र आने वाले है।

Sachin Tanwar बने सबसे महंगे खिलाड़ी

प्रो कब्बडी लीग के 11वें सीजन के लिए नीलामी का आयोजन 15 अगस्त को हुआ था जहां इस नीलामी के सचिन तंवर के ऊपर सबसे ज्यादा बोली लगाई गई थी। तमिल थालाइवाज ने उन्हें इस नीलामी में 2.15 करोड़ की रकम पर खरीदा है।

आपको जानकार अच्छा लगेगा कि उनका नाम आने से पहले उन्होने अनुमान और इच्छा जताई थी कि वो तमिल थालाइवाज में जाना चाहते है और ऐसा ही हुआ जहां तमिल की टीम ने उनके ऊपर जमकर पैसे खर्च किए थे।

PKL Auction: बाकी खिलाड़ियों की रकम

इस नीलामी के बारे में बात की जाए तो सचिन के बाद सबसे महंगे खिलाड़ी थे मोहम्मद रेज़ शदलु जिन्हें हरयाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया है। इसके अलावा गुमान सिंह के ऊपर गुजरात जायन्ट्स की टीम ने जमकर बोली लगाई थी और उन्होंने गुमान को 1.97 करोड़ में अपने नाम किया है।

इसके अलावा पवन सेहरावत एक बार और तेलुगु टाइटन्स की तरफ से खेलते हुए नज़र आने वाले है। उन्हें तेलगु की टीम ने 1.725 करोड़ में खरीदा है। वही मनिंदर सिंह भी इस साल बंगाल वारियर्स का ही हिस्सा है और प्रदीप नरवाल वापिस से बेंगलुरु बुल्स में शामिल हो गए है जहां से उनके कैरियर की शुरूआत हुई थी।

 

 

READ MORE HERE :

किसी हीरोइन से कम नहीं है हार्दिक पंड्या की नई गर्लफ्रेंड Jasmin Walia, देखिए बिकीनी वाली हॉट तस्वीरें और वीडियो

ओलंपिक अयोग्यता मामले में Vinesh Phogat ने तोड़ी चुप्पी, रोते हुए फोटो शेयर करके बयां किया दर्द!

PM Narendra Modi ने भारतीय ओलिंपिक खिलाड़ियों से की मुलाकात, सामने आया विडियो

Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस तरीके से मनाया स्वतंत्रा दिवस, सोशल मीडिया पर दी शुभकामनाएं

 

Latest Stories