Lionel Messi Argentina Team India Tour For Exhibition Match: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने वाला अर्जेंटीना की टीम इस साल (2025) भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम के साथ दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) भी शामिल होंगे। अर्जेंटीना टीम केरल में मुकाबला खेलेगी। इस मैच का मकसद भारत में फुटबॉल को प्रमोट करना होगा।
केरल के कोच्चि में खेला जाएगा मैच
बता दें कि HSBC इंडिया ने भारत में फुटबॉल को प्रमोट करने के लिए अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन (AFA) के साथ पार्टनरशिप की है। इस डील के तहत (Lionel Messi) के साथ अर्जेंटीना की टीम केरल के कोच्चि में एक प्रदर्शनी मैच खेलेगी। यह मैच अक्टूबर में होगा। केरल के खेल मंत्री वी अब्दुरहीमान ने भी पिछले साल नवंबर में इस बात का जिक्र किया था कि अर्जेंटीना की टीम कोच्चि में प्रदर्शनी खेलेगी।
HSBC इंडिया के बयान में कहा गया, "इस पार्टनरशिप के तहत अर्जेंटीना फुटबॉल टीम लियोनल मेसी के साथ अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए अक्टूबर, 2025 में भारत का दौरा करेगी।"
नया माइलस्टोन
अर्जेंटीना फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष क्लाउडियो फेबियन ताप्या ने HSBC की इस डील को टीम के अंतरराष्ट्रीय विस्तार में 'नया माइलस्टोन' कहा।
14 साल बाद भारत का दौरा करेंगे Lionel Messi
गौरतलब है कि लियोनल मेसी करीब 14 साल बाद भारत का दौरा करेंगे। इससे पहले मेसी 2011 में भारत आए थे, जहां उन्होंने कोलकाता में वेनेजुएला के खिलाफ वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग राउंड में हिस्सा लिया था। मेसी की टीम अर्जेंटीना ने उस मैच में 1-0 से जीत दर्ज की थी। मुकाबला सॉल्टलेक स्टेडियम में खेला गया था।
मेसी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीत चुकी है अर्जेंटीना
बताते चलें कि अर्जेंटीना की टीम ने लियोनल मेसी की कप्तानी में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता था। अर्जेंटीना ने खिताबी मुकाबले में फ्रांस को शिकस्त देकर जीत अपने नाम की थी।
Read more:
IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले ये 3 युवा खिलाड़ी जल्द बना सकते हैं टीम इंडिया में जगह