इस समय फुटबॉल के सुपर स्टार लियोनल मेसी (Lionel Messi) को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। उनके चर्चा में आने की वजह बीजिंग पुलिस द्वारा उन्हें हिरासत में (Lionel Messi Detained) लिया जाना है। मैत्री मैच खेलने चीन पहुंचे अर्जेंटीना (Argentina) के कप्तान मेसी को चीन पहुंचने के तुरंत बाद चीन की पुलिस (China Police) ने कस्टडी में ले लिया। क्या है ये पूरा मामला, आखिर क्यों मेसी इस विवाद में फंसे? क्यों बीजिंग पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया? आइए जानते है क्या है माजरा।
ये भी पढ़ेंः इन गलतियों की वजह से WTC Final में, डूब गई Team India की लुटिया
क्यों हिरासत में लिए गए मेसी
ये भी पढ़ेंः Virat Kohli पर बरसे दिग्गज Sunil Gavaskar, भारतीय बल्लेबाजों की अप्रोच पे उठाए सवाल
विश्व चैंपियन (World Champion) अर्जेंटीना को चीन के बीजिंग में स्थित वर्कर्स स्टेडियम में 15 जून को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय दोस्तना मैच खेलना है। फीफा विश्व कप विजेता अर्जेंटीना की टीम को देखने के लिए चीन के फैंस बैचेन हो रहे हैं। इसी मैच में हिस्सा लेने के लिए अर्जेंटीना के सुपरस्टार खिलाड़ी मेसी चीन पहुंचे। उसी समय उन्हें हिरासत में ले लिया गया। दरअसल यह घटना 10 जून की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ेंः Novak Djokovic ने तीसरी बार जीता French Open, 23वां खिताब जीत Rafael Nada से आगे निकले
There’s was passport issue with Messi’s arrival to China causing delay but look at De Paul continuing to body guard Messi, we all need a friend like that, don’t we?
— FCB Albiceleste (@FCBAlbiceleste) June 10, 2023
Video🎥 Via @nextonemaybe
pic.twitter.com/XNN5ZyvhZd
अर्जेंटीना के 35 वर्षीय कप्तान लियोनल मेसी को चीनी पुलिस द्वारा हवाई अड्डे पर हिरासत में ले लिया। उन्हें कस्टडी में लिए जाने का कारण ये बताया जा रहा है कि मेसी के पासपोर्ट की वजह से ऐसा हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लियोनल मेसी के पास अर्जेंटीना के अलावा स्पेनिश पासपोर्ट भी है। इस यात्रा में मेसी अर्जेंटीना के पासपोर्ट के बजाय स्पेनिश पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे थे और उनके पास स्पेनिश पासपोर्ट पर चीन का वीजा नहीं था।
ये भी पढ़ेंः David Warner की फॉर्म पर बरसे Sunil Gavaskar, कहा एशेज में जगह को लेकर उठेंगे सवाल
इस वजह से एयरपोर्ट पर चीन की बॉर्डर पुलिस ने मेसी को रोक लिया। अर्जेंटीना के पासपोर्ट की बजाय स्पेन का पासपोर्ट लाने के कारण मेसी को कुछ देर एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा। करीब आधे घंटे बाद जाकर इस मामले को सुलझा लिया गया। उन्हें एंट्री वीजा दे दिया गया, इसके बाद ही लियोनल मेसी एयरपोर्ट से बाहर निकल पाए। स्पेनिश पासपोर्ट पर विवाद की वजह ये है कि स्पेन के पासपोर्ट पर चीन में वीजा फ्री एंट्री नहीं मिलती है। इस विवाद से निबटने के खराब रवैये के लिए चीन की आलोचना हो रही है।