ये क्या तमाशा लगा रखा है? लाइव मैच में मैदान पर ही पेशाब करने लगा खिलाड़ी, फिर जो हुआ... देखें पूरा वीडियो!

ये घटना 18 अगस्त की है. इस दिन पेरू में एटलेटिको और कैंटोरसिलो एफसी की टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया था. इसी मैच में एटलेटिको की ओर से खेलने वाले सेबेस्टियन मुनोज ने ये शर्मनाक काम किया.

Footballer gets red card for peeing on live match see the videos

Footballer gets red card for peeing on live match see the videos

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

दरअसल, कभी-कभार खेल के मैदान पर अजीबोगरीब चीजें होती रहती है. लेकिन जो घटना पेरू के फुटबॉल ग्राउंड पर हुई, वैसी घटनाएं शायद नहीं देखी जाती है. जानकारी के मुताबिक, ये घटना 18 अगस्त की है. इस दिन पेरू में एटलेटिको अवाजुन और कैंटोरसिलो फुटबॉल क्लब की टीम के बीच फुटबॉल मैच खेला गया था. इसी मैच में एटलेटिको की ओर से खेलने वाले सेबेस्टियन मुनोज ने ये शर्मनाक काम किया. ये घटना उस वक्त की है जब मैच 0-0 से बराबरी पर चल रहा था और एटलेटिको को 71वें मिनट में कॉर्नर मिला. इस दौरान कैंटोरसिला एफसी के गोलकीपर लूचो रुइज चोटिल हो गए, जिसके चलते मैच को रोक दिया गया था. इसी बीच सेबेस्टियन मुनोज सेट पीस लेने के लिए कॉर्नर फ्लैग की ओर गए और मैच के रुके होने का फायदा उठाया. इसके बाद वह मैदान पर ही पेशाब करने लगे. इस बीच कैंटोरसिलो के खिलाड़ियों की निगाह मुनोज पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने फौरन ही रेफरी से इसकी शिकायत की. इसके बाद रेफरी ने मुनोज को फौरन ही रेड कॉर्ड दिखा दिया. रेफरी के इस निर्णय से मुनोज को बड़ा झटका लगा और वह मैच से बाहर कर दिए गए. 

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटनाएं

आपको बता दें कि मैच के दौरान किसी खिलाड़ी के मैदान पर पेशाब करने की ये पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी फुटबॉल मैच के दौरान आर्सेनल के पूर्व गोलकीपर जेन्स लेहमैन ने इस तरह का शर्मनाक काम किया था. इसके अलावा साल 1990 में वर्ल्ड कप मैच के दौरान भी इस तरह की घटना हुई थी, जब महान गोलकीपर लाइनकर ने मैच के दौरान पेशाब किया था.

 

 

READ MORE HERE:

अब आईसीसी के नए चेयरमैन होंगे Jay Shah ! सामने आई ये बड़ी अपडेट

डिप्रेशन का शिकार हुए वर्ल्ड कप विजेता क्रिकेटर Robin Uthappa, खुद बताई अपनी कहानी

बांग्लादेश सरकार के बाद अब Bangladesh Cricket में भी हुआ तख्तापलट! इस पूर्व खिलाड़ी को मिली गद्दी

बांग्लादेश-पाकिस्तान टेस्ट मैच के Ticket के दाम देख कर आपके भी उड़ जाएंगे होश!

#Football
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe