Sunil Chhetri Return Date: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री एक बार फिर वापस आ रहे हैं। छेत्री ने पिछले वर्ष रिटायरमेंट लेकर सबको स्तब्ध कर दिया था, लेकिन उसके 8 महीने बाद ही उन्होंने रिटायरमेंट से कमबैक करने का निर्णय ले लिया है। छेत्री की वापसी की तारीख भी उजागर हो गई है। यह भी बताते चलें कि सुनील छेत्री अब भी अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने वाले प्लेयर हैं।

भारतीय फुटबॉल टीम के ऑफिशियल X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से यह जानकारी साझा की गई है। बताया गया कि Sunil Chhetri ने रिटायरमेंट से कमबैक करने का निर्णय लिया है और वो मार्च महीने में ही जोरदार रिटर्न करने वाले हैं। सुनील छेत्री को आखिरी बार फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स 2026 में कुवैत के खिलाफ मैच में खेलते हुए देखा गया था। भारत बनाम कुवैत, वह मैच 0-0 से ड्रॉ पर छूटा था।

इस दिन होगी Sunil Chhetri की वापसी

मार्च महीने में एएफसी एशियन कप क्वालीफायर्स 2027 का तीसरा राउंड शुरू हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम का पहला मैच 25 मार्च को बांग्लादेश से होगा। छेत्री भी इसी दिन वापसी कर रहे होंगे। बता दें कि इस महीने भारतीय फुटबॉल टीम 2 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी और ये दोनों ही मुकाबले जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले जाएंगे।

एशिया कप क्वालीफायर्स के ग्रुप-सी में भारत

भारतीय टीम को एशिया कप 2027 क्वालीफायर्स के तीसरे राउंड में ग्रुप-सी में रखा गया है। इस ग्रुप में टीम इंडिया के साथ सिंगापुर, बांग्लादेश और हॉन्ग-कॉन्ग को रखा गया है। यह भी बताते चलें कि Sunil Chhetri अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं। उनके नाम अभी 94 गोल हैं और विश्व में चौथे स्थान पर हैं। अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में उनसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी और अली देई हैं।

Read More Here:

IND vs NZ Final Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में होगी खिताबी जंग, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव

Rohit Sharma के सपोर्ट में उतरे सूर्यकुमार यादव, Champions Trophy फाइनल से पहले दे डाला ये अहम बयान