IPL 2024 में पहली बार DC और SRH ने आपस में मुकाबला खेला जो मैच दिल्ली अपने होम ग्राउंड पर खेल थी थी लेकिन SRH ने दिल्ली को उसी के घर में हरा कर दोनो ही टीम्स के बीच का अंतर साफ कर दिया|
मुकाबले की बात करे तो टॉस जीतकर दिल्ली में पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था जहां बॉलिंग के दौरान दिल्ली ने मात्र 266 बनवा दिए जिसको चेस कर पाना दिल्ली के लिए असंभव रहा और दिल्ली मुकाबला 67 रनो से हार गई.
हार के 5 बड़े कारण (DC VS SRH )
1. TOSS जीतकर गैंदबाजी का किया फैसला
दिल्ली टॉस पर ही मुकाबला हार गई थी जहां उन्होंने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया वो भी अभिषेक SHARMA, TRAVIS HEAD, AIDEN MARKARM और HENRICH KLASSEN जैसे TOP 4 के ताबड़तोड़ बल्लेबाज है और दिल्ली की कमजोर बॉलिंग का फायदा उठा कर SRH ने 266 रनो का पहाड़ जैसा टोटल बोर्ड पर लगा दिया
2. POWERPLAY में दिए 125 रन
SRH ने बैटिंग शुरू करते ही दिल्ली के बॉलर्स को आड़े हाथों लिया और पावरप्ले में ही अभिषेक और हेड की जोड़ी ने IPL के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना दिया ।
3. DC के स्ट्राइक बॉलर खलील का ना चलना
दिल्ली के ओपनिंग बॉलर खलील अहमद में इनिंग्स के पहले ओवर से मैच हैदराबाद के हाथो में दे दिया जहां उन्होंने 19 रन पहले ही ओवर में दे दिए और अपने 3 ओवर के कोटे में 17 की इकोनॉमी से 51 रन दिए, साथ में ऑलराउंडर ललित यादव ने भी 2 ओवर में 41 रन खा लिए
4. Captain Pant की स्लो बैटिंग
266 रनो के बड़े चेस में दिल्ली के कप्तान Rishabh Pant ने 35 बॉल्स पर सिर्फ 44 रन बनाए जहां उन्हीं के टीम के बल्लेबाज Fraser –mcgurk ने 18 बॉल्स पर शानदार 65 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली ।
5. Last 10 overs 61 runs
दिल्ली कैपिटल की अपना असली मुकाबला आखिरी के 10 ओवर्स में हरी जहां दिल्ली ने सिर्फ 61 रन बनाए जबकि शुरुवाती 10 ओवर्स में दिल्ली ने 138 रन बना लिए थे, आखिरी दस ओवर्स में दिल्ली की तरफ से एग्रेशन गायब था ।
Also read here: