25 Apr, 2024
BY: नितिन भारद्वाजSRH के लिए NO.4 पर बैटिंग करने वाले KLAASEN का IPL में खौफ है KLAASEN ने अब तक साथ मैच में 53 की औसत से 268 रन बनाए है इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 193 कर रहा है और 26 छक्के भी लगाए हैं
RR के सलामी बल्लेबाज jos buttler इस सीजन अब तक 2 शतक लगा चुके है और कमाल की फॉर्म में है बटलर ने अबतक 7 मैच में 57 की औसत से 285 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक भी शामिल है
KKR के लिए इस सीजन ओपनिंग कर रहे सुनील नरेन वैसे तो बॉलर है लेकिन इस बार बैटिंग से भी कमाल के फॉर्म में है IPL 2024 में नरेन ने शतक भी लगाया है और बोलिंग से भी विकेट्स लिए है अबतक नरेन 7 मैच में 286 रन बना चुके हैं और बोलिंग से 9 विकेट्स भी लेने में कामयाब रहे है
IPL 2024 में दिल्ली के युवा ओपनिंग बल्लेबाज फ्रेजर ने सबको आकर्षित किया है फ्रेजर ने अभी सिर्फ 4 मैचों में ही 40 की एवरेज से 165 रन जड़ दिए है और 211 का स्ट्राइक रेट रहा हैं
Thanks For Reading!