HARDIK PANDYA को लेकर दिए बयान पर भड़क गए AB DE VILLIERS

बेंगलुरु की टीम के स्टार बल्लेबाज रहे डी विलियर्स ने अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया के खिलाफ खूब नाराजगी जाहिर की है। डिविलियर्स ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बातों को गलत दिशा देकर एक गलत प्रारूप में दर्शाया गया है। यह बयान हार्दिक पांड्या पर था।

WhatsApp Image 2024-05-14 at 12.54.08.jpeg
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

बेंगलुरु की टीम के स्टार बल्लेबाज रहे डी विलियर्स ने अपने एक बयान को लेकर सोशल मीडिया के खिलाफ खूब नाराजगी जाहिर की है। डिविलियर्स ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बातों को गलत दिशा देकर एक गलत प्रारूप में दर्शाया गया है। यह बयान हार्दिक पांड्या पर था।


आपसे कुछ दिन पहले डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। इस बयान को सोशल मीडिया पर एक ऐसे अंदाज में दिखाया गया की डी विलियर्स हार्दिक पांड्या के खिलाफ बोल रहे हैं। एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत करते हुए डिविलियर्स ने अपनी खूब नाराजगी जाहिर की है जहां उनका कहना है कि उनके बयानों को गलत तरह से दर्शाया जाता है। 

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम इस आईपीएल के सीजन से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी। 

डी विलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था, "मैं देख रहा हूं कि हार्दिक पंड्या और मुंबई इंडियंस के बारे में मेरे द्वारा की गई टिप्पणियों को लेकर एक्स पर काफी गतिविधि हो रही है। और यह शर्म की बात है कि पत्रकारिता और रिपोर्टिंग इतनी कम हो गई है (हंसते हुए)। और मुझे बहुत खुशी है कि आप में से कुछ ने इस ओर इशारा किया है इसे हटा दें, उनमें से कुछ टिप्पणियों को हटा दें और बाकी को छोड़ दें |"  इस बयान को लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐसे दर्शाया की डिविलियर्स हार्दिक पांड्या की कप्तानी की निंदा कर रहे हैं। 

I Love Hardik Pandya: Ab de Villiers Issues Clarification After Misquoted  About MI Captain | Watch

इसके बाद ज्वेलर्स ने एक और बयान दिया जहां उन्होंने अपनी बात को बिल्कुल सही भाषा में बताया जिस किसी भी तरह की दोटूक जैसी स्थिति पैदा ना हो। डी विलियर्स ने कहा, "मैंने बहुत स्पष्ट रूप से कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगा, मुझे हार्दिक पंड्या जिस तरह से अपना खेल खेलते हैं वह पसंद है। मुझे वह जिस तरह से कप्तानी करते हैं वह पसंद है। मैं बस इतना कह सकता हूं कि उनकी कप्तानी की शैली कुछ ऐसी है जिस पर उन्होंने निश्चित रूप से काम किया है। ऐसा नहीं है ऐसा कुछ जिसे आप दरवाजे से बाहर कर सकते हैं और आप एक बहादुर कप्तान हैं, मैंने यह क्यों कहा कि यह हमेशा वास्तविक नहीं होता है क्योंकि मैं उसी तरह से खेला करता था जैसे मैं अपने घर पर मृदुभाषी, वास्तविक एबी डिविलियर्स नहीं था आपने मैदान पर जिस आदमी को देखा, वह एक तरह से 'एक कृत्य' था। कभी-कभी, आपको सामने आकर यह दिखाना होता है कि आप एक ताकतवर खिलाड़ी हैं। मैं यही कह रहा हूं कि हार्दिक पंड्या यही करते हैं यह हमेशा अपनाने के लिए सबसे आसान शैली नहीं होती है, खासकर कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों के लिए |

Read more here: 

DRAVID का कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट खत्म, WHO WILL BE INDIA NEW COACH

DC vs LSG Dream 11 Prediction: Rahul को बनाओ कप्तान, होगी बंपर विनिंग

DC VS LSG PREVIEW- क्या DC करेगी LSG को PLAYOFFS की RACE से बाहर ?DC VS LSG PREVIEW- क्या DC करेगी LSG को PLAYOFFS की RACE से बाहर ?

Gujarat Titans हुई प्लेऑफ़ से बाहर, Points Table IPL 2024


MUMBAI INDIANS

#hardik pandya #mumbai indians #ab de villiers
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe