आईपीएल 2024 में आरसीबी ने लगातार 5 मैच जीत कर, प्लेऑफ की उम्मीद एक बार फिर से जगा दी है, लेकिन अपने महत्वपूर्ण मैच से पहले आरसीबी की टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है | जहां उनकी टीम का बड़ा खिलाड़ी आईपीएल 2024 से बाहर हो चुका है, तो वो कौन सा खिलाड़ी है जो आरसीबी के लिए आईपीएल 2024 में बाहर हो गया है और उनका बाहर होने का कारण क्या है? आइये इस आर्टिकल में आपको बताते हैं |
आरसीबी की टीम को टूर्नामेंट की महत्वपूर्ण स्थिति पर एक बहुत बड़ा झटका लग गया है क्योंकि Will Jacks लीग स्टेज के आखिरी मैच के लिए उपलब्ध नहीं है, और जैक्स के अलावा टॉपली भी आरसीबी की टीम के लिए उपलब्ध नहीं होंगे | इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ये पहले ही घोषणा कर दी थी कि इंग्लैंड के जिन खिलाड़ियों का नाम पाकिस्तान सीरीज के लिए स्क्वाड में होगा, उन्हें बीच आईपीएल टूर्नामेंट में इस सीरीज के लिए वापस लौटना होगा | इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज 22 मई से खेली जाएगी |
जैक्स का नाम इंग्लैंड के स्क्वाड में है इसलिए उन्हें वापस लौटना पढ़ रहा है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि विल जैक्स ने जब से आरसीबी के प्लेइंग 11 में जगह बनाई थी तब से ये टीम बेख़ौफ़ अंदाज़ से खेलने लगी थी, विल जैक ने इस आईपीएल में आरसीबी के लिए 8 मैचों में 175.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है, और इस सीज़न जैक्स ने एक सेंचुरी भी लगायी है |
अगर RCB प्लेऑफ़ में भी पहुंच जाती है, तो जैक्स प्लेऑफ़ के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे। इसका साफ मतलब यही है कि आरसीबी के विनिंग कॉम्बिनेशन में एक बदलाव आएगा ही आएगा, और सब यही अनुमान लगा रहे हैं कि विल जैक्स की जगह अब मैक्सवेल को ही प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा, पर मैक्सवेल का फॉर्म इस वक्त बिल्कुल भी अच्छा नहीं चल रहा | अब ऐसे में क्या आरसीबी को इस चीज से फर्क पड़ेगा या नहीं ये तो 18 मई को सीएसके के खिलाफ पता लग ही जाएगा |
Read more here :
VIRAT KOHLI की जीत पर पत्नी ANUSHKA SHARMA का रिएक्शन हुआ वायरल!
Mohammad Rizwan ने Virat Kohli की जमकर तारीफ़!
IPL 2024 : VIRAT है ORANGE CAP की रेस में आगे; BUMRAH है नंबर 1
DHONI का बनेगा चेन्नई में मंदिर? पूर्व साथी ने कहीं बड़ी बात- CSK IPL