BRETT LEE EXCLUSIVE इंटरव्यू की बड़ी बातें, क्यों हारी RCB, कौन जीतेगा IPL 2024?

लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल T20 लीग का पहला सीजन 16 से 29 अगस्त के बीच अमेरिका के टेक्सास में खेला जाएगा. दिल्ली में आयोजित प्रेस इवेंट में SPORTS YAARI को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपना कीमती समय दिया.

New Update
bbbb
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल T20 लीग (Legends Intercontinental T20 League) का पहला सीजन 16 से 29 अगस्त के बीच अमेरिका के टेक्सास में खेला जाएगा. इस नई लीग को लेकर गुरुवार को नई दिल्ली के पांच सितारा होटल में एक प्रेस इवेंट आयोजित किया गया. इस मौके पर भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली मौजूद थे जिन्होंने लीजेंड्स इंटरकॉन्टिनेंटल T20 लीग के ब्रांड सपोर्टर्स के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.

दिल्ली में आयोजित प्रेस इवेंट में SPORTS YAARI को पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपना कीमती समय दिया. इस इंटरव्यू में आरसीबी की हार का क्या प्रमुख कारण था? क्यों बेंगलुरु से लगातार जीत के बाद एकतरफा हारकर बाहर हो गई? T20 वर्ल्ड कप की टॉप 4 टीम कौन हो सकती है और ऐसे तमाम कई सवालों पर ब्रेट ली ने अपनी राय रखी.

 

 

इवेंट कवर करने गए SPORTS YAARI के रिपोर्टर प्रियांशु नवानी को BRETT LEE ने वन टू वन इंटरव्यू (Brett Lee Exclusive) में कहा कि "मेरे हिसाब से आरसीबी के बल्लेबाजों ने काफी खराब शॉट खेले, शॉट सिलेक्शंस भी कई बल्लेबाजों के बेकार थे, पहले 6 ओवर में उन्होंने काफी शानदार शुरुआत की थी जहां उन्होंने 50 रन लगा दिए थे, पर इसके बाद कई अहम मौकों पर उन्होंने लगातार विकेट गंवा दिए. जिसके कारण पहली पारी में केवल 172 रन बने और मेरे हिसाब से यह ड्यू फैक्टर को ध्यान में रखते हुए 30 रन कम थे. पर मुझे काफी गर्व है जिस तरीके से उन्होंने लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ का सफर तय किया लेकिन दुर्भाग्यवश कल उनकी रात नहीं थी."

इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया लीजेंड ने KKR के तीसरे टाइटल जीतने को लेकर बोल्ड भविष्यवाणी करते हुए कहा, "कोरबो, लोड़बो, जितबो रे यही उनका टैगलाइन है और देखो KKR इस सीजन की नंबर वन साइड रही है, उन्होंने सबसे बेहतर खेला है और जिस अंदाज में SRH को हराया है, मैं काफी हैरान रहूँगा अगर KKR फाइनल में नहीं जीत पाती है, मेरे हिसाब से KKR अपना तीसरा IPL टाइटल जितने जा रही है. "

हालांकि IPL 2024 से हटकर T20 वर्ल्ड कप पर ब्रेट ली अभी कुछ भी कहने के मूड में नहीं दिखे. विराट रोहित भारत के लिए T20 वर्ल्ड कप में ओपन करेंगे या नहीं इस पर ब्रेट ली ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अभी वह आईपीएल जोन में है और 26 मई के बाद ही इसके बारे में बता पाएंगे, इसके साथ ही T20 वर्ल्ड कप की टॉप 4 टीमों को लेकर भी ब्रेट ली ने फिलहाल कोई प्रेडिक्शन नहीं दी है. हालांकि उन्होंने यह जरूर बताया है कि टॉप 4 टीमों का चुनाव करना काफी ज्यादा मजेदार रहेगा. 

इन सबके अलावा टीम इंडिया के T20 World Cup टीम को लेकर ली ने माना है कि रोहित शर्मा की अगवाई में भारतीय टीम वर्ल्ड कप में काफी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है और जो स्क्वाड चुना गया है वह काफी अच्छा नजर आ रहा है.


Read more here : 

KOHLI की ORANGE CAP खतरे में PARAG करेंगे OVERTAKE ?

RICKY PONTING नहीं बनना चाहते INDIAN TEAM के HEAD COACH

RCB की हार के बाद टूटा VIRAT, FAF और KARTHIK का दिल- दिया बड़ा बयान

TROPHY जितने के लिए छोड़नी पड़ेगी VIRAT को RCB





Latest Stories