CSK vs PBKS: किंग्स ने सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया

एमए चिदम्बरम स्टेडियम में टाटा आईपीएल के 49वें मैच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया। पंजाब ने 163 रन का लक्ष्य 18वें ओवर में हासिल कर लिया.

New Update
s
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2024 का 49वां मुकाबला बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच खेला गया। पंजाब ने सीएसके को 7 विकेट से शिकस्त दी। सीएसके ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 163 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में पंजाब ने 17.5 ओवर में तीन विकेट गंवाकर आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। पंजाब ने सीएसके के खिलाफ लगातार पांचवीं जीत हासिल की है। पीबीकेएस आईपीएल में सीएसके के विरुद्ध यह कमाल करने वाली दूसरी टीम है। उससे पहले मुंबई इंडियंस ने सीएसक से लगातार पांच जीते हैं।

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके ने ठीक-ठाक आगाज किया। गायकवाड़ और अजिंक्य रहाणे (24 गेंदों में 29) ने पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। हरप्रीत बरार ने  नौवें ओवर में सीएसके को डबल झटका दिया। उन्होंने रहाणे और शिवम दुबे (0) को पवेलियन भेजा। रविंद्र जडेजा (21) का बल्ला नहीं चला। गायकवाड़ ने समीर रिजवी (23 गेंदों में 21) के साथ चौथे विकेट के लिए 37 और मोईन अली (9 गेंदों में 15) के संग पांचवें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। 

एमएस धोनी 11 गेंदों में 14 रन बनाकर रन आउट हुए। वह मौजूदा सीजन में पहली बार आउट हुए हैं। उन्होंने 20वें ओवर में चौका और छक्का मारा। डेरिल मिचेल (1) नाबाद रहे। पंजाब के लिए राहुल चाहर ने दो, कगिसो रबाडा और अर्शदीप ने एक-एक विकेट लिया।

ओपनर प्रभसिमरन सिंह (13) चेन्नई के लिए पहला विकेट रिचर्ड ग्लीसन के रूप में गिरे। जॉनी बेयरस्टो ने 30 गेंदों में 46 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था। दूसरी ओर, रिले रोसौव ने 23 गेंदों में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रनों की तेज पारी खेली, जिससे पंजाब किंग्स को 7 विकेट से आसान जीत मिली। दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब के लिए लक्ष्य को आसान बना दिया। इस बीच, शशांक सिंह और सैम करेन ने दो ओवर शेष रहते टीम को संभाला। शशांक सिंह और सैम कुरेन ने क्रमश: 25 और 26 रन बनाये।

CSK vs PBKS head to head: 

Chennai
vs
Punjab
28
Matches Played
28
15
Won
13
240
Highest Score
231
0
No Result
0
120
Lowest Score
92

 

Also Read: 

विश्व कप के लिए Rinku Singh का नहीं हुआ चयन तो भावुक हुए पिता

India vs Pakistan: यहां होगा Champions Trophy 2025 का मैच

T20 WORLD CUP के लिए कब होगी TEAM INDIA रवाना जानिए!

Hardik Pandya का तमाशा, Rohit Sharma का निकला जुलूस

Latest Stories