GT vs CSK: डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर आईपीएल 2024 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. टूर्नामेंट में अब लीग स्टेज का आखिरी पड़ाव आ चुका है. जहां हर मैच का नतीजा क्वालिफिकेशन की उम्मीद को या तो बढ़ा सकती है या फिर खत्म कर सकती है. इस नाजुक मोड़ पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार चेन्नई सुपर किंग्स के कैंपेन को खराब कर सकती है. हालांकि सीएसके के टॉप 4 में जाने की उम्मीद जिंदा है. ऐसे में आइये जानते हैं कि कैसे GT से हारकर भी CSK खेल सकती है IPL 2024 का प्लेऑफ (CSK Qualification Scenario).
IPL के 17वें सीजन में अब लीग स्टेज के 11 मुकाबले बाकी है. अंकतालिका के लिहाज से KKR और RR प्लेऑफ में पहुंचने के सबसे करीब है. जबकि तीसरे और चौथे स्थान के लिए लड़ाई जारी है. इस रेस में फिलहाल SRH, CSK, DC, LSG, RCB और GT की टीमें शामिल हैं.
पॉइंट्स टेबल के हिसाब से सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए बचे हुए 2 मैच में 1 जीतना है. वही चेन्नई सुपर किंग्स को अगर अपनी किस्मत अपने हाथ में रखनी है तो बचे हुए दोनों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे. अगर CSK सिर्फ 1 मैच जीत कर 14 अंकों तक पहुंचने में कामयाब रही तो उन्हें फिर बाकी नतीजों पर निर्भर रहना होगा. वही दोनों मुकाबले हारने के हालातों में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी.
ऐसे में सीएसके के क्वालीफाई करने का सबसे बेस्ट सिनैरियो यही है कि वो बचे हुए दोनों मुकाबले अपने नाम करे. लेकिन अगर CSK ने 14 अंकों पर खत्म किया. तो उन्हें फिर ये दुआ करनी होगी कि दिल्ली कैपिटल्स, RCB और LSG अपने 2 में से 1-1 मैच हार जाए ऐसे हालात में CSK, DC और LSG के बराबर 14 अंक हो जाएंगे. चुकी चेन्नई सुपर किंग्स का मौजूदा NRR दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स से काफी बेहतर है. ऐसे में रन रेट के हिसाब से चेन्नई सुपर किंग्स 14 अंकों के साथ भी टॉप 4 में आसानी से क्वालीफाई कर सकती है.
Read more here :
Gill, Sudharsan के बीच IPL इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी
स्ट्राइक रेट को लेकर Virat Kohli का Sunil Gavaskar को करारा जवाब
Virat Kohli एक IPL सीजन में 4 बार 600 रन बनाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज