GT vs CSK: CSK के लिए मुश्किल हुई प्लेऑफ की राह, GT ने 35 रन से हराया

गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया है। 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी।

New Update
f
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

गुजरात टाइटंस ने शुक्रवार को IPL 2024 के 59वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस की प्लेऑफ की उम्मीदें अब भी बरकरार हैं, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुश्किलें बढ़ने वाली है।

गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 231 रन बनाए, इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना सकी। चेन्नई की ओर से डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने तीन और राशिद ने दो विकेट लिए।

232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही तीन विकेट गंवा दिए। रचिन (1), रहाणे (1) और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। डेरिल मिचेल और मोईन के बीच चौथे विकेट के लिए 57 गेंद में 109 रन की साझेदारी हुई। मिचेल 34 गेंद में 63 रन बनाकर आउट हुए। मोईन अली 36 गेंद में 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शिवम दूबे ने 13 गेंद में 21, रविंद्र जडेजा 10 गेंद में 18 और सेंटनर बिना खाता खोले आउट हुए। एमएस धोनी ने 11 गेंद में नाबाद 26 रन बनाए। इस हार के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 12 मैच में 6 जीत और इतने ही हार के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर बरकरार है। हालांकि उसके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। क्योंकि दो और टीमों के पास इतने ही मैचों में 12 अंक हैं। 

गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज Shubman Gill और साई सुदर्शन के शतक की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 231 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 103 और शुभमन गिल ने 104 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने दमदार शुरुआत की। गिल और सुदर्शन ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 58 रन जोड़े। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने शतक पूरा किया। गिल और सुरदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 104 गेंद में 210 रन की साझेदारी हुई। शुभमन गिल 55 गेंद में 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 51 गेंद में 103 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 5 चौके सात छक्के लगाए। तुषार देशपांडे ने 18वें ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। डेविड मिलर 16 और शाहरुख ने दो रन बनाए।  चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिए।

 

Read more here :

GT vs CSK: सुदर्शन और गिल के 210 रनो ने CSK के गेंदबाजों को निराश किया

Gill, Sudharsan के बीच IPL इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

स्ट्राइक रेट को लेकर Virat Kohli का Sunil Gavaskar को करारा जवाब

Virat Kohli एक IPL सीजन में 4 बार 600 रन बनाने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

Latest Stories