GT vs KKR: अहमदाबाद में भारी बारिश, गुजरात और कोलकाता का मैच हुआ रद्द

IPL 2024 में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला मुकाबला खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया है।

j
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Kolkata Knight Riders और Gujarat Titans की भिड़ंत होनी थी. लेकिन बारिश ने मैच को बाधित कर दिया. रात 10:30 बजे तक टॉस भी नहीं हो सका था. लगातार बारिश की वजह से अनिश्चचितता बनी हुई थी कि मैच होगा या नहीं.

केकेआर पहले ही 18 अंकों के साथ playoffs में जगह बना चुकी है. यह मुकाबला गुजरात टाइटंस के लिए काफी महत्वपूर्ण था. मैच रद्द होने के कारण गुजरात टाइटन्स ने प्लेऑफ़ की अपनी आखिरी 10% संभावना भी खो दी, वे अब आधिकारिक तौर पर लीग से बाहर हो गए हैं। आज का मैच रद्द होने की वजह से दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए गए.

गुजरात टाइटंस ने अब अपने 13 मुकाबलों में 5 में जीत दर्ज कर 11 अंक हासिल कर लिये हैं. शुभमन गिल की टीम अंक तालिका में आठवें नंबर पर है. नौवें नंबर की टीम मुंबई इंडियंस औ दसवें नंबर की टीम पंजाब टाइटंस पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. अगली टीम गुजरात भी शामिल हो गयी है. क्योंकि आखिरी मुकाबला जीतने के बाद भी गुजरात के अंक केवल 13 रह जाएंगे. जबकि अंक तालिका में टॉप की चार टीमों में से दो के अंक पहले से ही 14 हैं. ऐसे में गुजरात किसी भी समीकरण से चौथे नंबर पर भी नहीं पहुंच पाएगा. हां अगर आज 5 ओवर का भी खेल होता तो गुजरात के लिए एक मौका बन सकता था.

केकेआर को इस मैच से कोई फर्क नहीं पड़ा. अंक तालिका में उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ. उसने अब तक 13 मुकाबलों में 9 जीत के साथ 19 अंक जुटा लिए हैं. अगर केकेआर आज हार जाता तो भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. बता दें कि लीग के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है.

राजस्थान की टीम को पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका मिल सकता है. लेकिन ऐसा तभी होगा जब पंजाब और केकेआर के खिलाफ टीम को जीत मिलेगी. ऐसे में टीम 20 पाइंट्स पर पहुंच जाएगी. वहीं हैदराबाद को भी फायदा मिलेगा और टीम 14 पाइंट्स पर पहुंच जाएगी.

इसके अलावा पैट कमिंस की टीम टॉप 2 में एंट्री कर सकती है अगर टीम अपने बाकी बचे दोनों मैच जीत जाती है.  क्योंकि इससे राजस्थान के लिए 18 पाइंट्स तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा. इसके अलावा चेन्नई, बेंगलुरु, लखनऊ और दिल्ली की बात करें तो ये टीमें राहत का सांस लेंगी क्योंकि इससे एक टीम बाहर हो जाएगी. हालांकि इसके बाद कई सारी टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. इसके अलावा गुजरात  टाइटंस 13 पाइंट्स पर पहुंचेगी, लेकिन ऐसा तभी होगा अगर टाइटंस की टीम हैदराबाद को हरा देगी. लेकिन अगर टीम नहीं हरा पाती है तो टीम 11 पाइंट्स पर रहेगी. केकेआर को अधिकतम 21 पाइंट्स मिल सकते हैं अगर टीम राजस्थान को हरा देती है. लेकिन अगर टीम हारती है तो 19 पाइंट्स पर रह जाएगी.

 

Read more here: 

VIRAT KOHLI की जीत पर पत्नी ANUSHKA SHARMA का रिएक्शन हुआ वायरल!

Mohammad Rizwan ने Virat Kohli की जमकर तारीफ़!

IPL 2024 : VIRAT है ORANGE CAP की रेस में आगे; BUMRAH है नंबर 1

DHONI का बनेगा चेन्नई में मंदिर? पूर्व साथी ने कहीं बड़ी बात- CSK IPL

#kolkata knight riders #Gujarat Titans #PLAYOFFS
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe