रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को अहमदाबाद में आईपीएल 2024 के मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 9 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए RCB की टीम सीजन की अपनी तीसरी सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही.
201 रनों का पीछा करते हुए, RCB 16 ओवर में 206/1 पर पहुंच गई। आरसीबी की तरफ से इस मैच में Will Jacks ने भी विस्फोटक प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 41 गेंदों में शतक लगाया। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है। इस दौरान उन्होंने 243.90 के स्ट्राइक रेट से पांच शतक और 10 छक्के लगाए। उनकी इसी पारी की बदौलत आरसीबी ने 16 ओवर में एक विकेट गंवाकर 206 रन बनाए और नौ विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस बीच, आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज Virat Kohli जबरदस्त फॉर्म में नजर आए। उन्होंने 32 गेंदों में इस सीजन का चौथा अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 44 गेंदों में 70 रनों की नाबाद पारी खेली। गुजरात के खिलाफ किंग कोहली ने 159.09 के स्ट्राइक रेट से छह चौके और तीन छक्के लगाए। इसी के साथ आईपीएल 2024 में विराट कोहली के 500 रन पूरे हो गए।
इससे पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए 171.43 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 84 रन की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 4 छक्के निकले. सुदर्शन के अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शाहरुख खान भी अच्छे टच में नजर आए. उन्होंने 30 गेंदों में 58 रन का योगदान दिया. इस बीच उनके बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के निकले. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा निचले क्रम में अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर ने 19 गेंद में नाबाद 26 रन की पारी खेली.
आरसीबी की तरफ से जीटी के खिलाफ स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और ग्लेन मैक्सवेल क्रमशः 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. स्वप्निल ने जहां ऋद्धिमान साहा को अपने जाल में फंसाया. वहीं मैक्सवेल ने कैप्टन गिल और सिराज ने शाहरुख खान को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
GT vs RCB head to head
Gujarat
|
vs
|
Bangalore
|
4
|
Matches Played
|
4
|
2
|
Won
|
2
|
200
|
Highest Score
|
206
|
0
|
No Result
|
0
|
168
|
Lowest Score
|
170
|
Read more here :
इस पूर्व खिलाड़ी ने नहीं किया अपने T20 WORLD CUP SQUAD में KOHLI, RINKU और DUBE को शामिल
ROHIT-VIRAT हरवाएँगे T20 WORLD CUP ?
KL Rahul की विस्फोटक बल्लेबाजी: T20 World Cup में पक्की जगह!
MI से जीत के बाद क्या Delhi Capitals प्लेऑफ़ में क्वालिफाई करेगी?