सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद एक बार फिर आरसीबी की टीम के लिए प्लेऑफ की उम्मीदें वापस जिंदा हो चुकी है, और 7 मैच हारने के बाद भी आरसीबी अब तक आईपीएल 2024 से बाहर नहीं हुआ है | लेकिन आरसीबी को अगर क्वॉलिफाई करना है तो उसके लिए क्या समीकरण है , आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं |
RCB को जीतने होंगे सारे मैच
अगर आप अंक तालिका देखेंगे तो ऐसा लगेगा कि आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन है, लेकिन हैदराबाद से जीतने के बाद गणितीय रूप से आरसीबी अभी भी आईपीएल 2024 से बाहर नहीं हुआ है | लेकिन अगर आरसीबी को प्लेऑफ़ की रेस में ज़िंदा रहना है, तो उन्हें अपने बचे हुए पांचो मैच जीतने होंगे | तब ही वो 14 पॉइंट्स तक पाहुंच पाएंगे, साथ ही में उनको अपना नेट रन रेट भी सुधारना है और बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर करना है |
SRH, KKR, और RR पर निर्भर है आरसीबी
अपने सारे मैच जीतना ये होगा आरसीबी का पहला काम लेकिन इसके बाद आरसीबी की टीम को सब कुछ अपनी किस्मत पे छोड़ना होगा | क्योंकि अगर आरसीबी को टॉप 4 में शामिल होना है तो उसके लिए राजस्थान रॉयल्स को अपने बचे हुए 6 में से 4 मैच जितने होंगे | साथ ही में एसआरएच और केकेआर को भी अपने बचे हुए मैच में से 5-5 मैच जीतने होंगे, और इस सब के बाद टॉप 4 टीमों में से 3 टीमें 22,20 और 20 पॉइंट्स पर ख़तम करेंगी, और तब ही आरसीबी 14 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर की टीम बन सकती है |
मुश्किल है पर नामुमकिन नहीं
अगर आरसीबी को अपने बचे हुए मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना है तो, सभी खिलाड़ियों को अपनी पूरी जान लगनी होगी | और सबसे अच्छी बात ये है कि रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस सब अच्छे फॉर्म में हैं, और तो और सिराज ने भी हैदराबाद के सामने जबरदस्त गेंदबाजी की थी पर लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि आरसीबी ने इस टूर्नामेंट में वापसी करते हुए थोड़ी देर कर दी है | आरसीबी का क्वालिफाई करना मुश्किल है लेकिन नामुमकिन नहीं |
Read more here:
KKR VS PBKS FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM
INDIA को T20 WORLD CUP में हारने की PAKISTAN ऐसे कर रहा है तैयारी
SRH VS RCB हाइलाइट, RCB ने तोडा SRH का घमंड, पलट दिया पॉइंट्स टेबल