IPL 2024 FINAL : KKR VS SRH PREVIEW, PREDICTION AND PITCH REPORT

POINTS TABLE में NO.1 और NO.2 पर खत्म करने वाली टीम्स के बीच IPL 2024 FINAL खेला जा रहा है केकेआर और हैदराबाद के बीच प्लेयफ्स का क्वालिफायर 1 खेला गया था जिसको केकेआर ने बड़े ही आसानी से जीत लिया था और कई फैंस का अनुमान है की फाइनल भी केकेआर ही जीतेगा |

author-image
By Nitin Bhardwaj
New Update
vv
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2024 FINAL KKR VS SRH PREVIEW, PREDICTION AND PITCH REPORT, 26 MAY को KOLKATA KNIGHT RIDERS और SUNRISERS HYDERABAD के बीच शाम 7:30 बजे से चेपौक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा ।

 

IPL 2024 FINAL : 26 MAY को KOLKATA KNIGHT RIDERS और SUNRISERS HYDERABAD के बीच शाम 7:30 बजे से चेपौक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा ।

POINTS TABLE में NO.1 और NO.2 पर खत्म करने वाली टीम्स के बीच IPL 2024 FINAL खेला जा रहा है केकेआर और हैदराबाद के बीच प्लेयफ्स का क्वालिफायर 1 खेला गया था जिसको केकेआर ने बड़े ही आसानी से जीत लिया था और कई फैंस का अनुमान है की फाइनल भी केकेआर ही जीतेगा लेकिन हैदराबाद की टीम पहला क्वालिफायर हारने के बाद क्वालिफायर 2 में आरआर को हराकर आ रही है तो ऐसे में सीधे ये कह देना की केकेआर फाइनल जीत जाएगी बेवकूफी होगी ।

KKR VS SRH MATCH DETAILS 

MATCH : IPL FINAL (KKR VS SRH )

DATE AND TIME : SUNDAY, 26 MAY, 7:30 PM


KKR VS SRH PITCH REPORT 


हमेशा से ही चेन्नई की विकेट पर स्पिनर्स को काफी ज्यादा मदद मिलती है क्वालीफायर 2 में भी ये ही देखा गया था  सेकंड इनिंग्स में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों को काफी ज्यादा टर्न मिल रहा था पहली इनिंग्स में जरूर बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान रहेगा लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा गेंदबाजों के लिए पिच मददगार साबित होगी और बल्लेबाजी करना इस विकेट पर कठिन साबित होगा इस विकट का पहली पारी का औसतन स्कोर 158 रन है ।

KKR VS SRH PREDICTED PLAYING 11 

KKR PLAYING 11

रहमतउल्लाह गुरबाज (WK ), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर श्रेयस अय्यर (C) रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवार्थी


SRH PLAYING 11 

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी, मार्क्रम हेनरिक क्लासेन (WK),अब्दुल समद कमिंस (C), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन

 

READ MORE HERE:  

SRH को FINAL में पहुचाने वाले शाहबाज अहमद ने दिया बड़ा बयान।

ABHISHEK SHARMA ने FINAL मे पहुंचने के बाद दिया बड़ा बयान

SRH vs RR: सिर्फ एक मैच और" फाइनल में एंट्री करते ही Cummins की हुंकार

Qualifier 2 में Hyderabad के खिलाफ Rajasthan Royals की हार के 5 कारण

Latest Stories