IPL 2024 के हर मैच के बाद POINTS TABLE काफी उथल पुथल हो जाती हैं जिससे पॉइंट्स टेबल काफी मजेदार हो जता है,SRH को हरा कर RCB ने POINTS TABLE काफी इंट्रेस्टिंग बना दिया हैं।
IPL 2024 POINTS TABLE : IPL 2024 के मैच 41 में आरसीबी ने एसआरएच को हरा कर पॉइंट्स टेबल काफी मजेदार बना दिया है आरसीबी को लगातार 6 मैच हारने के बाद जीत नसीब हुई है तो वहीं SRH की टीम भी अब 3 मुकाबले हार चुकी हैं और आरसीबी की इस कमाल की जीत ने कई टीम्स के लिए क्वालिफिकेशन का रास्ता थोड़ा आसान बना दिया है और अब पॉइंट्स टेबल में नीचे बैठी हुई टीम भी टॉप 4 में आने का सपना देख रही है
IPL 2024 के 41 में मुकाबले के बाद जानते हैं क्या है POINTS TABLE का हाल
IPL 2024 में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम विजय रथ पर सवार है अपने शुरुआती 8 मुकाबले में से राजस्थान की टीम ने 7 माचो में जीत दर्ज कर नंबर एक की पोजीशन प्वाइंट्स टेबल में हासिल की है वही नंबर 2 टीम यानी कि कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो कोलकाता का भी परफॉर्मेंस इस सीजन काफी ज्यादा शानदार रहा है और कर ने भी साथ मुकाबले में से 5 में जीत कर प्वाइंट टेबल में नंबर 2 की पोजीशन अब तक हासिल की हुई है वही एसआरएच की आज के मुकाबले में हर के बाद प्वाइंट्स टेबल पर जगह तो नंबर तीन पर बनी हुई है लेकिन अगर आने वाले अगले मुकाबले में हैदराबाद की टीम हार जाती है तो प्वाइंट टेबल में टॉप 4 काफी इंटरेस्टिंग हो जाएगा
और पिछले मुकाबले में सीएसके की टीम को हराकर लखनऊ ऑलरेडी नंबर चार की पोजीशन पर काबिज है
TOP 4 की रेस में सबका है चांस
आरसीबी ने एसआरएच छोड़कर टॉप 4 की रेस काफी ज्यादा इंटरेस्टिंग बना दी है अगर राजस्थान रॉयल्स की टीम को छोड़ दें तो बाकी की 3 टीम भी भी फिक्स नहीं है, आरसीबी की इस जीत ने सीएसके, मुंबई,गुजरात और दिल्ली का काफी फायदा किया है सीएसके प्वाइंट्स टेबल में अभी 4 जीत के साथ नंबर 5 पर काबिज है तो वही दिल्ली भी 9 मुकाबले में से 4 मैच में जीत प्राप्त कर कर नंबर 6 पर स्थित है लेकिन वही बात करें उन टीमों की जिनको सिर्फ अभी तक 3 ही जीत मिली है उसमें गुजरात और मुंबई इंडियंस का नाम आता है मैथमेटिकली अभी भी टॉप 4 में जाने का चांस है और क्योंकि आरसीबी ने आज हैदराबाद को हरा दिया है जिसकी वजह से हैदराबाद अभी भी 10 अंकों के साथ नंबर तीन पर है तो बाकी की टीम अगर नीचे से काफी ज्यादा अच्छा क्रिकेट खेलती हैं तो हैदराबाद,कोलकाता, लखनऊ जेसी टीम्स में से कोई नीचे आ सकती है और नीचे से सीएसके, दिल्ली, गुजरात ,मुंबई में से कोई टीम टॉप 4 में एंट्री मार सकती है ।
Read more here :
ROHIT SHARMA को TRENT BOULT ने IPL 2024 में मज़ाक़ बना के रख दिया।
SHIVAM DUBE ने MS DHONI को छोड़ा पीछे- तोड़ा यह बड़ा RECORD!
40 गेंद में कोहली लगाएगगे विराट शतक दिग्गज का दावा- 100 VIRAT KOHLI