IPL POINTS TABLE: GT का बड़ा उलटफेर, CSK की हार से बदल गया खेल

IPL 2024 के लीग स्टेज में अब गिनती के मैच बाकी रह गए हैं. हर एक मैच का रिजल्ट टॉप 4 की रेस को दिलचस्प बना रहा है. अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर बड़ा झटका दिया है. CSK की हार ने टूर्नामेंट को मजेदार कर दिया है.

ttt
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IPL POINTS TABLE 2024: आईपीएल 2024 के लीग स्टेज में अब गिनती के मैच बाकी रह गए हैं. हर एक मैच का रिजल्ट टॉप 4 की रेस को दिलचस्प बना रहा है. अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर बड़ा झटका दिया है. CSK की हार ने टूर्नामेंट को काफी मजेदार कर दिया है. फिल्हाल IPL 2024 में किसी भी टीम ने आधिकारिक तौर पर क्वालिफाई नहीं किया है. केवल मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स बाहर चल रही है.

IPL 2024 के 59वें मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉप 4 में मौजूद चेन्नई सुपर किंग्स (GT vs CSK) को एकतरफा अंदाज में मात दी. हालांकि इसबार टॉस CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड ने जीता. लेकिन सिर्फ यही एक चीज चेन्नई के हक में गई पहली पारी में शुबमन गिल और साईं सुदर्शन ने मिलकर 17 ओवर में 210 रनों की ऐतिहासिक ओपनिंग पार्टनरशिप निभाई, इस दौरान गिल (104)और सुदर्शन (103) दोनों ने शतक ठोका जिसके दम पर GT ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 231 रनों का विशालकाय स्कोर खड़ा किया.

232 के लक्ष्य में सीएसके का टॉप ऑर्डर बिखर गया. रहाणे, रचिन और कप्तान ऋतुराज गायकवाड सस्ते में पवेलियन लौटे. मात्र 10 रनों पर तीन विकेट गंवाकर ही चेन्नई की हार तय थी. हालांकि डैरल मिचेल या मोईन अली के बीच 109 की साझेदारी निभाई. पर यह नाकाफी साबित हुआ. 20 ओवर में CSK ने 8 विकेट पर 196 रन बनाए. GT ने 35 रन से मैच जीतकर खुद को न केवल बाहर होने से बचाया है बल्कि उनकी जीत ने आरसीबी दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स को एकसाथ संजीवनी दी है. 

CSK, DC, LSG के बीच कांटे की टक्कर 

मौजूदा प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स 11 मुकाबले में 16 अंक लेकर पहले और दूसरे स्थान पर बरकरार हैं. दोनों टीमों का प्लेऑफ में जाना लगभग तय है. वही पर 12 मैच में 14 अंकों के साथ SRH तीसरे स्थान पर काबिज है. उन्हें टॉप 4 पक्का करने के लिए बचे हुए 2 में से 1 मैच जितने कि जरुरत होगी. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स GT से मुकाबला हारने के बाद मुश्किल में आ गई है. CSK, DC और LSG तीनों ही टीमों के नाम 12 मुकाबलों में 12 अंक दर्ज हैं. ऐसे में तीनों के लिए यहां से करो या मरो की स्थिति बन चुकी है. 

चेन्नई की हार ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक नई उम्मीद की किरण जगाई है. 12 मैच में 10 अंकों के साथ RCB टेबल में सातवें स्थान पर काबिज है. पर अपने बचे हुए मैच जीतकर RCB 14 अंकों तक पहुंच सकती है. ऐसे में RCB अभी पूरी तरह क्वालिफिकेशन की रेस से बाहर नहीं है. वही गुजरात टाइटंस ने CSK को हरा कर इस सीजन अपनी पांचवीं जीत दर्ज की है. आरसीबी की तरह गुजरात ने भी 12 मैचों में 10 अंक हासिल किए हैं लेकिन उनका नेट रन रेट काफी खराब है. इसके अलावा मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स दोनों टीमों का आईपीएल 2024 में सफर समाप्त हो चुका है. हालांकि फिलहाल NRR के हिसाब से मुंबई 9वें और पंजाब दसवें पायदान पर लटकी है.

READ MORE HERE:


CSK VS GT FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM

IPL 2024 POINTS TABLE- RCB ने करा PBKS को PLAYOFF'S की RACE से बाहर।

RCB vs PBKS: बेंगलुरु की लगातार चौथी जीत, पंजाब को 60 रन से हराया

MI,PBKS OUT CSK, DC, RCB के बीच IPL 2024 TOP 4 की रेस




#GT Vs CSK #IPL 2024 #IPL POINTS TABLE #IPL Points Table 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe