IPL POINTS TABLE: KKR, RR का प्लेऑफ पक्का, अब CSK ऐसे करेगा क्वालीफाई?

KKR की जीत से अब IPL 2024 में दो टीमों का प्लेऑफ में जाना लगभग तय हो चूका है. टेबल में शिखर पर वीराजमान राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स टॉप 4 में अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी है. जबकि आखिरी 2 स्थानों के लिए बाकी टीमों के बिच लड़ाई बाकी रह गई है.

ddd
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

MI vs KKR: आईपीएल 2024 अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ अग्रसर है. हर खत्म होते मुकाबलों के बाद आईपीएल की अंकतालिका तेजी से बदल रही है. टूर्नामेंट के 51वे मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में ऐतिहासिक जीत हासिल की. 12 साल बाद KKR ने मुंबई में जाकर घरेलु टीम को हार का स्वाद चखाया है. KKR की जीत से अब IPL 2024 में दो टीमों का प्लेऑफ में जाना लगभग तय हो चूका है. टेबल में शिखर पर वीराजमान राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स टॉप 4 में अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी है. जबकि आखिरी 2 स्थानों के लिए बाकी टीमों के बिच लड़ाई बाकी रह गई है.

मौजूदा आईपीएल के पॉइंट्स टेबल (IPL POINTS TABLE 2024) में राजस्थान रॉयल्स ने टॉप पर अपना कब्जा जमाया हुआ है. 10 मुकाबलों में 8 जीत और 16 अंकों के साथ RR क्वालीफाई करने के सबसे नजदीक है. जबकि 10 मुकाबलों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ KKR भी प्लेऑफ में जगह बनाती नजर आ रही है. वही इतने ही मुकाबलों में 6 जीत और 12 अंक लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे और सनराइजर्स हैदराबाद चौथे स्थान पर काबिज है. 

चेन्नई सुपर किंग्स कैसे करेगा टॉप 4 में एंट्री? 

हालाँकि चेन्नई सुपर किंग्स फ़िलहाल टॉप 4 से फिसल चुकी है पर उनके पास अभी प्लेऑफ में पहुँचने का रास्ता खुला है. CSK के 10 मुकाबलों में 10 अंक है, और उनका नेट रन रेट LSG और SRH के मुकाबले बेहतर है. ऐसे में अगर चेन्नई अपने बचे हुए 4 में से 3 मुकाबले जितने में कामयाब रही तो CSK की टॉप 4 में वापसी संभव है. इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स छठवे स्थान पर है. डीसी ने 11 मैचों में 10 अंक हासिल किए हैं ऐसे में उनके लिए बचे हुए सभी मुकाबले करो या मरो का बन गया है. 

पंजाब और गुजरात का आईपीएल लगभग खत्म 

वही पर 10 मैच में 4 जीत और 8 अंकों के साथ पंजाब किंग्स सातवें नंबर पर मौजूद है, लेकिन उनके पास भी क्वालीफाई करने का मौका है. हालाँकि उसके लिए PBKS को बचे हुए सभी मुकाबले जितने होंगे जो कही से आसान नहीं होगा. कुछ ऐसा ही हाल आठवे नंबर पर गुजरात टाइटंस का चल रहा है, उनके भी 10 मैच में 8 अंक है, ऐसे में GT की स्थिति भी टूर्नामेंट में नाजुक बनी हुई है. 

इसके बाद इस टूर्नामेंट की कमजोर टीम बनकर उभरी मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आखिरी दो स्थानों पर पकड़ मजबूत कर चुकी है. जहां MI ने 11 में से केवल 3 मुकाबले अपने नाम किए है वही RCB 10 में से 3 मैच जितने में कामयाब हो पाई है. 

READ MORE HERE:

West Indies ने की T20 विश्व कप 2024 के लिए अपनी टीम की घोषणा

KOHLI की तारीफ में फाफ डु प्लेसिस ने कही बड़ी बात- RCB | FAF DU PLESIS

GT को एक तरफा हराकर क्या RCB अभी भी कर सकती है क्वालीफाई ?

Virat Kohli ने खोला Will Jacks के शतक का राज




 

 

 

 


#MI vs KKR #IPL 2024 #IPL Points Table 2024
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe