IPL Top 5: 2008 से 2024 आ चूका है, आईपीएल के 16 सीजन बीत चुके हैं, और हर सीजन बहुत सारे रिकॉर्ड्स टूटते हैं, लेकिन कुछ रिकॉर्ड्स शायद आगे जाके भी ना टूट पाए, तो आइए इस आर्टिकल में आपको कुछ रिकॉर्ड्स के बारे में बताते है जो शायद कभी ना टूट पाए |
5 - 2013 में क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाज़ी
दुनिया में क्रिस गेल को यूनिवर्स बॉस माना जाता है, और इस पारी में गेल ने बता दिया था कि टी20 क्रिकेट का असली बॉस कौन है | 2013 में जब आरसीबी बनाम पुणे वॉरियर्स इंडिया का मैच खेला जा रहा था, उस मैच में गेल ने आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज सेंचुरी लगाई थी, जिस रिकॉर्ड को अब तक कोई भी नहीं तोड़ पाया है, क्यूकी गेल ने इस मैच के दौरन 30 गेंदों में ही अपनी सेंचुरी पूरी कर थी | कुल मिलाकर गेल ने इस पारी में 175 रन बनाए थे, और 17 छक्के लगाए थे |
4 - हैट्रिक के सौदागर अमित मिश्रा
आईपीएल में एक हैट - ट्रिक लेना भी बहुत बड़ी बात होती है, लेकिन अमीश मिश्रा आईपीएल के इतिहास में एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें आईपीएल में 3 बार ये कारनामा करके दिखाया है | अमित मिश्रा ने अपनी पहली हैट ट्रिक 2008 में डेकन चार्जर्स के खिलाफ ली थी, दूसरी हैट ट्रिक 2011 में पंजाब किंग्स के खिलाफ ली थी और 2013 में उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ आईपीएल में अपनी तीसरी हैट ट्रिक ली थी |
3 - आईपीएल में किंग कोहली का राज
अगर व्यक्तिगत रिकॉर्ड की बात करें तो आईपीएल में कोहली के आस पास भी कोई नहीं है, कोहली ने 2016 के आईपीएल सीजन में 973 रन बनाए थे, जिसमें 4 शतक भी शामिल है सालों बीत गए लेकिन आज तक वो रिकॉर्ड नहीं टूट पाया |
2 - जडेजा का बल्ला बना था तलवार के बराबर
2023 में सभी की आखें खुली की खुली रह गई थी, जब CSK और RCB का मुकाबला खेला जा रहा था, तब जड़ेजा ने हर्षल पटेल के एक ही ओवर में 37 रन बना दिए थे | इनसे पहले ये काम क्रिस गेल ने भी कर रखा है |
1 - IPL 2024 में SRH का धमाल
आईपीएल (IPL 2024) का सबसे बड़ा रिकॉर्ड इसी सीजन बना है, जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने RCB के खिलाफ (RCB vs SRH) IPL के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया, इस मैच में हैदराबाद ने 288 रन बनाए थे। और आगे जाके ये रिकॉर्ड टूटना बहुत मुश्किल है |
READ MORE HERE-
DC vs LSG: Ayush Badoni के नाबाद55 रनों की बदौलत लखनऊ 167 पर पहुंच गया
Kuldeep की फिरकी मे फंसा LSG, T20WC मे Rohit के लिए होंगे ट्रम्प कार्ड
LSG VS DC FANTASY PREDICTION AND DREAM11 TEAM
MI vs RCB: बुमराह का पंजा, सूर्या-किशन का तूफान, इन 5 ने RCB को धोया