13 मैच, 348 रन, JAISWAL की खराब फॉर्म ने RR को डुबाया, खतरे में टॉप 2

IPL 2024 के पहले डेढ़ महीने में राजस्थान रॉयल्स ने अपना वर्चस्व बनाए रखा. लेकिन अब टीम के लिए हार का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. हालांकि टीम से ज्यादा RR के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का खराब फॉर्म चिंता का विषय बनता जा रहा है.

New Update
rrrrr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IPL 2024 के पहले डेढ़ महीने में राजस्थान रॉयल्स ने अपना वर्चस्व बनाए रखा. टूर्नामेंट में यह टीम लगातार विजय रथ पर सवार थी. ऐसा लग रहा था जैसे राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम साबित होगी. लेकिन अब टीम के लिए हार का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. हालांकि टीम के परफॉर्मेंस से ज्यादा राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का खराब फॉर्म अब चिंता का विषय बनता जा रहा है. आईपीएल के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने वाले जायसवाल इस सीजन लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं. 

IPL में एकबार फिर बिजनेस एंड में राजस्थान की पुरानी कहानी शुरू हो चुकी है. लगभग डेढ़ महीने तक प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर बैठी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) चार लगातार मैच हारकर एलिमेनटर खेलने की दहलीज पर पहुंच गई है. पिछले चार मैच से राजस्थान रॉयल्स 8 जीत पर ही लटकी है. लखनऊ के खिलाफ दिल्ली की जीत ने  राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ पक्का किया है नहीं तो लगातार फ्लॉप होने के चलते राजस्थान का टॉप 4 में खुद को बचाए रखना भी मुश्किल हो सकता था.

फिलहाल 13 मुकाबलों में 8 जीत और 5 हार के साथ राजस्थान रॉयल्स 16 अंक लेकर दूसरे नंबर पर विराजमान है. लेकिन उन्हें क्वालीफायर 1 पक्का करने के लिए आखिरी मैच में KKR को हराने की नौबत आ सकती है. हालांकि, इसके लिए SRH को 2 में से 1 और CSK को आखिरी मैच में जीत चाहिए होगी.

राजस्थान रॉयल्स के खराब परफॉर्मेंस के पीछे वैसे तो कई कारण है लेकिन इसमें से एक प्रमुख कारण टीम के ओपनर यशस्वी जयसवाल का खराब फार्म भी साबित हुआ है. पिछले सीजन जिस बल्लेबाज ने जोस बटलर को पीछे छोड़ दिया था और धमाकेदार परफॉर्मेंस के साथ भारतीय टीम में जगह बनाई. आज वही Yashasvi Jaiswal आईपीएल 2024 में खराब फार्म से गुजर रहा है.

इस पूरे सीजन में जायसवाल ज्यादातर फ्लॉप ही चल रहे हैं. उन्होंने 13 मुकाबलों में 29 की खराब एवरेज के साथ मात्र 348 रन बनाए हैं. इस दौरान जायसवाल का स्ट्राइक रेट भी केवल 152.63 का रहा है जो उनके खेलने के अंदाज से बिल्कुल अलग है. इस पूरे आईपीएल में यशस्वी जायसवाल ने केवल एक अर्धशतक और एक शतकीय पारी खेली है. इतना ही नहीं पिछले पांच मुकाबलों में जायसवाल के नाम 24, 67, 2, 24 और 4 का मामूली स्कोर दर्ज है.

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स अब बचे हुए मुकाबलों में जोस बटलर के बगैर मैदान में उतरेगी. ऐसे में यशस्वी जायसवाल का ऐसा खराब फार्म टीम के लिए प्लेऑफ में चिंता का सबब बन सकता है.


READ MORE HERE :-
INDIAN TEAM का COACH बनने के लिए IPL छोड़ देगा यह CSK दिग्गज

POINTS TABLE - DC ने पलटा POINTS TABLE, PLAYOFF के लिए भिड़ेंगे 4 टीम

DC VS LSG MATCH HIGHLIGHT- DC ने करा LSG को PLAYOFF'S की दौड़ से बहार

T20 World Cup में NO रिज़र्व डे, क्यों ICC ने लिए बड़ा फैसला, जानें कारण




Latest Stories