IPL 2024 FINAL KKR VS SRH : तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हारने के बाद कप्तान SHREYAS IYER बोले INVINCIBLE होकर खेली है KKR

IPL 2024 FINAL KKR VS SRH : तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हारने के बाद कप्तान SHREYAS IYER ने बोली बड़ी बाते ।


SHREYAS PRESS CONFERENNCE : आईपीएल 2024 फाइनल में कोलकाता नाइट्स राइडर्स को 8 विकेट से मिली जीत फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो बिल्कुल भी SRH के लिए सही साबित नहीं हुआ पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद सिर्फ 113 रन ही बना पाई जो केकेआर के बल्लेबाजी ने बड़ी ही आसानी से चेस कर लिया और तीसरी बार आईपीएल का खिताब उठाकर चैंपियन बने, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स अब आईपीएल की सबसे सफल टीम है ।


SHREYAS IYER PRESS CONFERENNCE


आईपीएल फाइनल जीतने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान SHREYAS IYER ने PRESS CONFERENNCE में कहा कि येजीत डोमिनेटिंग जीत है पूरे सीजन हमने इसी की तैयारी की थी और जिस तरीके से हमने इस सीजन में प्रदर्शन किया है उसको हम इन्विंसिबल कह सकते हैं अभी मैं सिर्फ जीत एंजॉय करना चाहता हूं ट्रॉफी का इंतजार काफी लंबा था और अभी कुछ नहीं कहना चाहता हूं अभी इंजॉय करने का समय है केकेआर की परफॉर्मेंस काफी शानदार रही है मेरे पास अभी शब्द नहीं है इस मुकाबले की बात करें तो इस मुकाबले में हमने कुछ नया नहीं किया जो हम पूरे सीजन करते हुए हैं हमने वही किया और पूरी टीम ने आपस में एक दूसरे को काफी ज्यादा सपोर्ट किया और हर सिचुएशन के लिए पूरी टीम तैयार थी हम शुरुआत में थोड़े लकी थे कि हमें गेंदबाजी करने का पहला मौका मिला जिसके बाद मुकाबला ही पूरा पलट गया ।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।